भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर: एक जनवरी को 146 करोड़ की परियोजना का भूमिपूजन, डिप्टी CM ने लिया तैयारियों का जायजा
एक जनवरी को छत्तीसगढ़ के पर्यटन विकास को नई दिशा देने वाले भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर का भूमिपूजन होने जा रहा है। लगभग 146 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना का भूमिपूजन केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय करेंगे। आयोजन की तैयारियों का जायजा लेने सोमवार को स्थानीय कवर्धा विधायक एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने भोरमदेव मंदिर परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मुख्य मंच और बैठक व्यवस्था, जनसमुदाय की बैठक व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, पेयजल सहित आयोजन से संबंधित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। भोरमदेव मंदिर परिसर अपनी प्राचीन स्थापत्य कला और धार्मिक आस्था के लिए प्रसिद्ध है। पर्यटन कॉरिडोर के निर्माण से यहां आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, जिससे क्षेत्र के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी। भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर के अंतर्गत सड़क, पार्किंग, व्यू प्वाइंट, पर्यटक सुविधा केंद्र, सौंदर्यीकरण और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विकास किया जाएगा। इससे पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार तथा स्वरोजगार के नए अवसर सृजित होंगे। यह भूमिपूजन न केवल नए साल की शुरुआत को खास बनाएगा, बल्कि छत्तीसगढ़ के पर्यटन मानचित्र पर एक नई उपलब्धि के रूप में दर्ज होगा।
#CityStates #Kabirdham #KabirdhamNews #BhoramdevTourismCorridor #BhoramdevTourismCorridorBhoomipujan #DeputyCmInKabirdham #ChhattisgarhNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 29, 2025, 18:38 IST
भोरमदेव पर्यटन कॉरिडोर: एक जनवरी को 146 करोड़ की परियोजना का भूमिपूजन, डिप्टी CM ने लिया तैयारियों का जायजा #CityStates #Kabirdham #KabirdhamNews #BhoramdevTourismCorridor #BhoramdevTourismCorridorBhoomipujan #DeputyCmInKabirdham #ChhattisgarhNews #VaranasiLiveNews
