आजम खां और अब्दुल्ला की सजा पर बोले डिप्टी सीएम: जो जस करहि, सो तस फल चाखा, दो पैन कार्ड रखोगे तो यही होगा
सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला को सात-सात साल की सजा पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो जस करहि, सो तस फल चाखा। उन्होंने कहा कि दो पैन कार्ड रखेगो तो उसकी सजा न्याय व्यवस्था के तहत मिलेगी। आगे उन्होंने कहाकि राहुल, अखिलेश, तेजस्वी, आजम कोई भी हो, कानून सबके लिए बराबर है। कानून अपना काम कर रहा, उससे सरकार का कोई लेना देना नहीं है। बिहार की तरह ही असम, बंगाल, केरल और तमिलनाडु में भी जीतेंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अब जंगलराज, गुंडाराज, कट्टाराज, तुष्टिकरण, जातिवाद और परिवारवाद की राजनीति अंत की ओर है। बिहार में एनडीए को ऐतिहासिक विजय मिली है। अब बिहार की तरह ही असम, बंगाल, केरल और तमिलनाडु में भी एनडीए जीत दर्ज करेगा। यूपी में 2027 में 2017 का परिणाम दोहराएंगे सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चिरगांव में निकलने वाली एकता यात्रा में शामिल होने आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पुलिस लाइन में मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि गुंडागर्दी, बूथ लूटकर और माफिया के बल पर राजनीति अब नहीं चलेगी। जनता जागरुक हो चुकी है। यूपी में 2027 में 2017 का परिणाम दोहराएंगे। एक सवाल के जवाब में बोले कि अगर कोई पढ़ा लिखा भी आतंकवादी बनने की कोशिश करेगा तो उसका भी बुरा हश्र होगा। मतदाता सूची में हुआ है सुधार डिप्टी सीएम ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण का काम लोकतंत्र का पवित्र यज्ञ है। इससे मतदाता सूची में सुधार हुआ है। जब इसके शुद्धिकरण का काम चलता है तो विपक्ष उसमें हिस्सा नहीं लेता। काम पूरा होने के बाद आरोप लगने लगता है। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आजम खां की सजा पर प्रतिक्रिया देते हुए
#CityStates #Jhansi #DeputyCmKeshav #KeshavPrasadMaurya #AzamKhan #Punishment #UnityMarch #Political #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 17:54 IST
आजम खां और अब्दुल्ला की सजा पर बोले डिप्टी सीएम: जो जस करहि, सो तस फल चाखा, दो पैन कार्ड रखोगे तो यही होगा #CityStates #Jhansi #DeputyCmKeshav #KeshavPrasadMaurya #AzamKhan #Punishment #UnityMarch #Political #VaranasiLiveNews
