Bareilly News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जल निगम की एक्सईएन का झूठ पकड़ा, सीडीओ को दिए जांच के आदेश

बरेली के फरीदपुर विकासखंड के गांव लौंगपुर में शनिवार को हुई जन चौपाल में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के सामने ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारी की पोल खोल दी। वह जल जीवन मिशन पर खुले मंच से चर्चा कर रहे थे। चौपाल में ग्रामीणों से पूछा कि आपके घरों में टंकी का पानी पहुंच रहा है। जवाब मिला- नहीं। इस पर डिप्टी सीएम मंच ने जल निगम के जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध जांच कर कार्रवाई के आदेश सीडीओ को दिए। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार न होता तो अमेरिक से पहले भारत विकसित देश बन जाता। इससे पहले स्टॉल के निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने जल निगम की एक्सईएन कुमकुम गंगवार से पूछा था कि सभी घरों में टंकी का पानी पहुंच रहा है या नहीं इस पर अभियंता ने हां में उत्तर दिया था। जब उन्होंने मंच से सवाल किया तो नकारात्मक जवाब मिला। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। 80 परिवारों को नहीं मिला पानी का कनेक्शन लौंगपुर के प्रधान सुदामा तोमर के मुताबिक, ग्राम पंचायत की आबादी 6215 है। कुल 325 घरों में 700 परिवार निवास करते हैं। जनवरी 2024 में 3.50 करोड़ रुपये से ओवरहेड टैंक का निर्माण और पाइपलाइन डालने का काम शुरू हुआ था। 4.50 किमी तक पाइप डाली गई। 620 परिवारों को कनेक्शन मिले हैं। 80 परिवार अब भी वंचित हैं। सीडीओ देवयानी ने बताया कि ग्राम पंचायत लौंगपुर में जल जीवन मिशन के कार्यों की जांच कराएंगे। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने पोर्टल पर क्या आंकड़े फीड किए हैं। समग्र रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेंगे।

#CityStates #Bareilly #UttarPradesh #KeshavPrasadMaurya #UpDeputyCm #WaterCorporation #ExecutiveEngineer #JalNigam #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 07:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जल निगम की एक्सईएन का झूठ पकड़ा, सीडीओ को दिए जांच के आदेश #CityStates #Bareilly #UttarPradesh #KeshavPrasadMaurya #UpDeputyCm #WaterCorporation #ExecutiveEngineer #JalNigam #VaranasiLiveNews