चारधाम यात्रा मार्ग को चाक-चौबंध रखें संंबंधित विभाग:डीएम

नई टिहरी। चारधाम यात्रा मार्ग को सुव्यवस्थित करने के लिए सभी सड़कों को चाक-चौबंध करने के निर्देश दिए गए हैं। डीएम नितिका खंडेलवाल ने कहा कि आगामी चारधाम यात्रा शुरू होने से पहले सभी संबंधित विभाग सड़कों का निरीक्षण कर समय रहते मरम्मत आदि का कार्य जल्द निपटा दें। बताया गया कि चारधाम यात्रा के राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, जिला मार्ग और अन्य वैकल्पिक मार्गों, चौराहों और विभिन्न पड़ावों पर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए परिवहन विभाग, पुलिस, लोक निर्माण विभाग, एनएच और बीआरओ की ओर से सयुंक्त सर्वे किया जा रहा है। सभी विभाग अभी तक संयुक्त रूप से ऋषिकेश-चंबा राष्ट्रीय राजमार्ग, कमांद-नगुण, मुनिकीरेती-कीर्तिनगर, संतुरा देवी-कैंपटी-यमुनापुल मोटर मार्ग, यमुनापुल-नैनबाग-दियाड़ी और सुवाखोली-नगुण मोटर मार्ग का सर्वे कर चुके हैं। एआरटीओ सत्येंद्र राज ने बताया कि सुरक्षित यातायात व्यवस्था के लिए परिवहन और पुलिस विभाग की ओर से संयुक्त प्रवर्तन की कार्रवाई विगत दिनों से की जा रही है। इस दौरान टीम ने यातायात का उलंघ्घन करने पर 82 वाहन चालकों का चालान किया है जबकि दो वाहन सीज किए गए हैं। संवाद

#DepartmentShouldKeepYatraRouteInPerfectCondition:DM #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 17:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चारधाम यात्रा मार्ग को चाक-चौबंध रखें संंबंधित विभाग:डीएम #DepartmentShouldKeepYatraRouteInPerfectCondition:DM #VaranasiLiveNews