धुंध की चपेट में चंडीगढ़: घने कोहरे से घटी दृश्यता, स्कूल-आफिस जाने वालों को परेशानी; आगे कैसा रहेगा माैसम
चंडीगढ़ में बुधवार की सुबह कोहरे में लिपटी आई। इससे स्कूल और आफिस जाने वाले लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। इससे पहले मंगलवार को मौसम सामान्य रहा। सुबह और शाम हल्की ठंडक महसूस की गई जबकि दिन में तेज धूप के कारण लोग सुहावने मौसम का आनंद लेते नजर आए। मौसम साफ रहने से दोपहर के समय ठंड का असर कुछ कम हो गया और खुले इलाकों में रौनक बनी रही। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को शहर का अधिकतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से करीब तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार इस अवधि में अधिकतम तापमान 22 से 25 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि आने वाले दिनों में रात और सुबह के समय ठंड बढ़ सकती है जबकि दिन में धूप खिली रहने की उम्मीद है।
#CityStates #Chandigarh #DenseFogInChandigarh #ChandigarhWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 09:37 IST
धुंध की चपेट में चंडीगढ़: घने कोहरे से घटी दृश्यता, स्कूल-आफिस जाने वालों को परेशानी; आगे कैसा रहेगा माैसम #CityStates #Chandigarh #DenseFogInChandigarh #ChandigarhWeather #VaranasiLiveNews
