हरियाणा में घना कोहरा: दृश्यता 10 मीटर तक, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन; आगे कैसा रहेगा माैसम का हाल

हरियाणा में रविवार के बाद सोमवार को भी घना कोहरा छाया, जिससे कई क्षेत्रों में दृश्यता 10 मीटर तक रह गई। सड़कों पर वाहन रेंगते रहे। टोहाना में वाहन चालक अपने वाहनों की फाग लाइट चलाकर जाते हुए दिखाई दिए। सुबह सुबह बच्चे भी ठंड में कंपकंपाते हुए स्कूल जाते दिखे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी कुछ दिन और धुंध रहने की संभावना है। रेवाड़ी में घना कोहरा रेवाड़ी में सोमवार को इस सीजन का अब तक का सबसे घना कोहरा देखने को मिला। स्थिति यह रही कि सुबह के समय दृश्यता घटकर 10 मीटर से भी कम रह गई। कोहरे की वजह से सड़क, रेल और सामान्य जनजीवन पर साफ असर दिखाई दिया। आलम यह रहा कि सुबह 10 बजे तक भी कोहरा पूरी तरह नहीं छंट पाया, जिससे लोगों को दैनिक कामकाज में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार आने वाले दिनों में भी ठंड का असर बना रहेगा।मौसम विशेषज्ञ डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि 24 दिसंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। इस दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और सुबह-शाम कोहरा छाए रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि 19 दिसंबर को एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 19 से 21 दिसंबर के बीच आंशिक बादलवाही देखने को मिल सकती है। हालांकि इस सिस्टम के कारण जिले में बारिश की कोई संभावना नहीं है। डॉ. चंद्रमोहन के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी जारी रहेगी, जिसका अप्रत्यक्ष प्रभाव मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने के रूप में देखने को मिलेगा। बर्फीली हवाओं के चलते न्यूनतम तापमान में और गिरावट हो सकती है, जिससे ठिठुरन बढ़ेगी।

#CityStates #Chandigarh-haryana #DenseFogInHaryana #FogVisibility #HaryanaWeather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




हरियाणा में घना कोहरा: दृश्यता 10 मीटर तक, सड़कों पर रेंगते दिखे वाहन; आगे कैसा रहेगा माैसम का हाल #CityStates #Chandigarh-haryana #DenseFogInHaryana #FogVisibility #HaryanaWeather #VaranasiLiveNews