Weather: बरेली समेत आसपास के जिलों में छाया घना कोहरा... सड़कों पर दृश्यता हुई कम; सर्दी के सितम से कांपे लोग

बरेली समेत आसपास के जिलों में सोमवार को सुबह घने कोहरे की चादर छा जाने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया। तड़के से ही कोहरा इतना घना रहा कि सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई। हालात यह रहे कि वाहन चालकों को लाइट जलाकर चलना पड़ा। हाईवे से लेकर शहर की मुख्य और अंदरूनी सड़कों तक कोहरे का असर साफ दिखाई दिया। सुबह 10 बजे के बाद ही कोहरा छाया रहा। सर्दी के प्रकोप से बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल पहुंचे। सुबह-सुबह जरूरी काम व ऑफिस जाने वाले लोगों को भी परेशानी हुई। शहर में जगह-जगह लोग अलाव तापते दिखे। बदायूं और शाहजहांपुर में भी यही हाल रहा। तराई के जिले पीलीभीत और खीरी में घने कोहरे की चादर तनी रही। मौसम विभाग ने सप्ताह भर कोहरा छाने का पूर्वानुमान जताया है।

#CityStates #Bareilly #Budaun #Pilibhit #Shahjahanpur #UttarPradesh #DenseFog #Weather #ColdWave #Fog #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 10:30 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather: बरेली समेत आसपास के जिलों में छाया घना कोहरा... सड़कों पर दृश्यता हुई कम; सर्दी के सितम से कांपे लोग #CityStates #Bareilly #Budaun #Pilibhit #Shahjahanpur #UttarPradesh #DenseFog #Weather #ColdWave #Fog #VaranasiLiveNews