Karnal News: छाया घना कोहरा, चार डिग्री तापमान में कंपकंपाए लोग
पानीपत। मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। दो दिन धूप निकलने के बाद मंगलवार को तीसरे दिन सुबह ही घना कोहरा छा गया। सुबह के समय दृश्यता पांच से दस मीटर तक रही। ऐसे में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह के समय वाहन रेंग-रेंगकर चलते रहे। दिन के समय करीब 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके चलते धूप में बैठने के बाद भी किसी प्रकार का सहारा नहीं मिला। लोगों चार डिग्री तापमान में दिनभर कांपते रहे। सुबह व शाम के समय ठिठुरन अधिक रही। मौसम विशेषज्ञ ने अगले दो दिन ठंड लगातार पड़ने की संभावना जताई है। मंगलवार तड़के कोहरा एक साथ बढ़ गया। पांच बजे सड़क पर पांच से दस मीटर तक कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। कोहरा सुबह 11 बजे तक छाया रहा। ऐसे में जीटी रोड और दूसरी सड़कों पर वाहन रेंग-रेंगकर चले। इसके साथ करीब 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। इसके बाद कोहरा कुछ कम हुआ। दोपहर 12 बजे हल्की से मध्यम धूप खिल गई। लोगों ने धूप में बैठकर सर्दी से राहत लेने का प्रयास किया, लेकिन तेज हवा के चलते धूप में बैठने के बाद भी आराम नहीं मिला।
#DenseFogEnvelopedTheCity #LeavingPeopleShiveringInFour-degreeTemperatures. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 03:18 IST
Karnal News: छाया घना कोहरा, चार डिग्री तापमान में कंपकंपाए लोग #DenseFogEnvelopedTheCity #LeavingPeopleShiveringInFour-degreeTemperatures. #VaranasiLiveNews
