Etah: घने कोहरे की चादर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हाईवे पर थमी रफ्तार; देखें वीडियो

एटा में बृहस्पतिवार की तड़के करीब चार बजे से घने कोहरे की चादर छा गई। कोहरे के चलते दृश्यता का स्तर काफी कम हो गया, जिससे जनजीवन प्रभावित रहा। सुबह होते-होते हालात ऐसे हो गए कि कुछ ही दूरी पर खड़े वाहन और लोग भी नजर नहीं आए। घने कोहरे का सबसे ज्यादा असर हाईवे पर देखने को मिला। दृश्यता कम होने से वाहनों की रफ्तार थम गई और चालक बेहद सतर्क होकर आगे बढ़ते नजर आए। कई स्थानों पर वाहन चालकों ने किनारे खड़े होकर कोहरा छंटने का इंतजार किया। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में सर्दी से बचाव के लिए लोग अलाव जलाकर तापते दिखाई दिए। कोहरे के साथ पाला पड़ने से किसानों की चिंता भी बढ़ गई है। खेतों में आलू, मटर और सरसों की फसलों पर पाले का असर दिखने लगा है। किसानों का कहना है कि यदि यही स्थिति बनी रही तो पैदावार पर प्रतिकूल असर पड़ सकता है। मौसम के इस बदले मिजाज ने आम जनजीवन के साथ-साथ खेती को भी खासा प्रभावित किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक कोहरे के साथ ही हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है।

#CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #DenseFogInEtah #LowVisibility #HighwayTrafficDisrupted #ColdWaveImpact #FrostDamageCrops #WeatherUpdateUp #FoggyMorningIndia #एटामौसम #घनाकोहरा #हाईवेट्रैफिकप्रभावित #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 08:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Etah: घने कोहरे की चादर से जनजीवन अस्त-व्यस्त, हाईवे पर थमी रफ्तार; देखें वीडियो #CityStates #Etah #Agra #UttarPradesh #DenseFogInEtah #LowVisibility #HighwayTrafficDisrupted #ColdWaveImpact #FrostDamageCrops #WeatherUpdateUp #FoggyMorningIndia #एटामौसम #घनाकोहरा #हाईवेट्रैफिकप्रभावित #VaranasiLiveNews