Demonte Colony 3: खेल अभी खत्म नहीं हुआ, 'डेमोन कॉलोनी 3' का पहला लुक आया सामने; और भी डरावने लगे अरुल्निथी
तमिल सिनेमा की चर्चित हॉरर-थ्रिलर फ्रेंचाइजी 'डेमोन कॉलोनी' अपनी नई किस्त के साथ दर्शकों को डराने के लिए तैयार है। डेमोन कॉलोनी 3 का पहला लुक सामने आते ही फिल्म को लेकर लोगों का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। पोस्टर में डर, रहस्य और अंधेरे की जो झलक दिखती है, वह साफ इशारा करती है कि इस बार कहानी पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक मोड़ लेने वाली है। अरुल्निथी एक बार फिर लौटे इस फिल्म के साथ एक बार फिर अरुल्निथी अपने लोकप्रिय किरदार में लौट रहे हैं। पहले दो पार्ट्स में जिस रहस्यमयी दुनिया और शापित घटनाओं ने दर्शकों को बांधे रखा था, तीसरे भाग में वही कहानी और गहराई के साथ आगे बढ़ती नजर आएगी। निर्देशक अजय ज्ञानमुथु ने इस फ्रेंचाइजी को सिर्फ डर तक सीमित नहीं रखा, बल्कि इसमें मनोवैज्ञानिक तनाव और रहस्य का ऐसा ताना-बाना बुना है, जिसने डेमोन कॉलोनी को अलग पहचान दिलाई। Presenting the FIRST LOOK of the most anticipated horror, thriller sequel #DemonteColony3 - “The End is Too Far” 😈👑Get ready for the seat-edge experience in theatres, this SUMMER 2026 💥@arulnithitamil @AjayGnanamuthu @Sudhans2017 @PassionStudios_ @DangalTV @RDCMediaPvtLtd… pic.twitter.com/brgmecYdghmdash; Ajay R Gnanamuthu (@AjayGnanamuthu) January 1, 2026 टैगलाइन से बढ़ा सस्पेंस डेमोन कॉलोनी की टैगलाइन है- 'द एंड इज टू फार' यानी अंत अभी बहुत दूर है। यह टैगलाइन खुद में संकेत देती है कि पिछली फिल्मों में शुरू हुआ अंधेरे का खेल अभी खत्म नहीं हुआ है। पहले भागों में जिन अलौकिक शक्तियों और शाप का सामना किरदारों ने किया था, उसका असर अब भी बरकरार है और इस बार टकराव और भी भयावह होने वाला है। यह खबर भी पढ़ें:बिग बॉस 19 फेम मृदुल तिवारी ने न्यू ईयर पर किया ऐसा काम, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल; देखें वायरल वीडियो फिल्म की स्टारकास्ट इस फिल्म में अरुल्निथी के साथ प्रिय भवानी शंकर, अर्चना रविचंद्रन, मुथुकुमार और मीनाक्षी गोविंदराजन भी अपनी भूमिकाओं में वापसी कर रहे हैं। एक ही कास्ट का लौटना इस बात का संकेत है कि कहानी में निरंतरता रहेगी और दर्शकों को उसी डरावनी दुनिया में फिर से ले जाया जाएगा, जहां हर मोड़ पर अनहोनी का अहसास होता है। तकनीकी टीम भी वही फिल्म के संगीत की कमान एक बार फिर सैम सीएस के हाथों में है, जिनका बैकग्राउंड स्कोर पहले ही इस सीरीज की पहचान बन चुका है। सिनेमैटोग्राफी संभाल रहे हैं शिवकुमार विजयन, जबकि एडिटिंग की जिम्मेदारी कुमरेश डी निभा रहे हैं। संवाद पट्टुकोट्टई प्रभाकर ने लिखे हैं। प्रोडक्शन की बात करें तो सुधन सुंदरम, मनीष सिंघल और दुर्गाराम चौधरी इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। 10 साल पहले आया था पहला पार्ट मई 2025 में डेमोन कॉलोनी को दस साल पूरे हुए थे। इस मौके पर निर्देशक अजय ज्ञानमुथु ने कहा था कि उनका मकसद दर्शकों को एक ऐसा सिनेमाई अनुभव देना है जो डर के साथ लंबे समय तक याद रहे। यही वजह है कि तीसरे भाग से उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।
#SouthCinema #National #DemonteColony3 #DemonteColony3FirstLook #ArulnithiNewMovie #TamilHorrorFilm #DemonteColonyFranchise #AjayGnanamuthuFilm #HorrorThrillerTamil #DemonteColony2026Release #ArulnithiHorrorMovie #SouthIndianHorror #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:59 IST
Demonte Colony 3: खेल अभी खत्म नहीं हुआ, 'डेमोन कॉलोनी 3' का पहला लुक आया सामने; और भी डरावने लगे अरुल्निथी #SouthCinema #National #DemonteColony3 #DemonteColony3FirstLook #ArulnithiNewMovie #TamilHorrorFilm #DemonteColonyFranchise #AjayGnanamuthuFilm #HorrorThrillerTamil #DemonteColony2026Release #ArulnithiHorrorMovie #SouthIndianHorror #VaranasiLiveNews
