Meerut News: एंटी करप्शन थाने के लिए आवंटित भूमि का सीमांकन लंबित

एसडीएम ने तहसीलदार को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिएसंवाद न्यूज एजेंसीसरधना। मेरठ मंडल स्तर पर भ्रष्टाचार निवारण संगठन (एंटी करप्शन) का नया थाना स्थापित किए जाने के लिए आवंटित भूमि का अब तक सीमांकन (डिमार्केशन) नहीं हो सका है। इने लेकर अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्य प्रकाश सिंह ने एसडीएम सरधना से तत्काल आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार गांव पल्हैड़ा में 3000 वर्ग मीटर भूमि एंटी करप्शन थाने की स्थापना के लिए आवंटित की गई थी। इस संबंध में पुलिस उपाधीक्षक, भ्रष्टाचार निवारण संगठन, मेरठ मंडल द्वारा 2 जुलाई 2025 को पत्र प्रेषित किया गया था। इस पर 8 जुलाई 2025 को आदेश भी जारी किया गया। इसके बावजूद संबंधित भूमि का सीमांकन कर एंटी करप्शन विभाग को सुपुर्द किए जाने की सूचना प्रशासन को नहीं मिल सकी है। इसे गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी, सरधना को निर्देशित किया है कि प्रकरण में अब तक की गई कार्रवाई की रिपोर्ट तत्काल उपलब्ध कराई जाए। भूमि के सीमांकन में हो रही देरी के कारण एंटी करप्शन थाने के निर्माण कार्य की शुरुआत नहीं हो पा रही है। इससे महत्वपूर्ण परियोजना प्रभावित हो रही है। एसडीएम सरधना उदित नारायण सेंगर ने मामले में तहसीलदार को जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए हैं।

#DemarcationOfLandAllottedForAntiCorruptionPoliceStationPending #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 15, 2026, 17:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: एंटी करप्शन थाने के लिए आवंटित भूमि का सीमांकन लंबित #DemarcationOfLandAllottedForAntiCorruptionPoliceStationPending #VaranasiLiveNews