Chamba News: मुगला स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग

चंबा। एक तरफ प्रदेश सरकार घर-द्वार बेहतर शिक्षा देने के दावे करती है, दूसरी ओर स्कूलों के दर्जे नहीं बढ़ाए जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजकीय प्राथमिक पाठशाला मुगला का है। पिछले एक दशक से स्थानीय लोग स्कूल को स्तरोन्नत करने की मांग कर रहे हैं मगर सरकार और विभाग की ओर से कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष है।स्थानीय लोगों में अमन कुमार, सुरेश कुमार, नरेश कुमार, दीपक कुमार, अमित कुमार, संतोष कुमारी, अरुण कुमार, राजेश कुमार, दीपक कुमार और ईश्वर सिंह आदि ने कहा कि यह स्कूल का काफी पुराना है। पिछले दस साल से वे स्कूल को माध्यमिक का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं लेकिन अभी तक इस मांग को पूरा नहीं किया गया है। अभिभावकों का कहना है कि स्कूली बच्चों को माध्यमिक शिक्षा हासिल करने के लिए एक किलोमीटर दूर करियां और हरदासपुरा का रुख करना पड़ रहा है। मुख्य हाईवे होने के चलते उन्हें हर समय बच्चों की चिंता सताती रहती है। अभिभावकों ने बताया कि सरकार अगर स्कूल को स्तरोन्नत करती है तो इससे विद्यार्थियों को भी घर-द्वार शिक्षा मिलेगी। साथ ही अभिभावकों की चिंता भी खत्म हो जाएगी। अभी तक उनकी मांग को अनसुना किया जा रहा है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि जल्द मुगला स्कूल का दर्जा बढ़ाया जाए। प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक बलवीर सिंह ने बताया कि अभिभावक इसके बारे में लिखित प्रस्ताव दें। प्रस्ताव को स्वीकृति के लिए सरकार को भेजा जाएगा।

#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 13, 2025, 22:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: मुगला स्कूल का दर्जा बढ़ाने की मांग #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews