Mandi News: संधोल में एनसीसी यूनिट शुरू करने की मांग
संधोल (मंडी)। संधोल क्षेत्र के युवाओं के लिए देश सेवा और अनुशासन का मजबूत माध्यम रही राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय संधोल की एनसीसी यूनिट साल 2020 से निलंबित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह यूनिट क्षेत्र के युवाओं के लिए सुनहरे भविष्य की नींव थी, जिसे अचानक बंद कर देना दुर्भाग्यपूर्ण है। यूनिट को बंद करने का कारण स्टाफ की कमी और स्कूल प्रशासन की ओर से आवश्यक औपचारिकताएं पूरी न कर पाना बताया गया है। पूर्व सैनिक लीग संधोल के अध्यक्ष कर्नल खेम चंद मंढोत्रा ने बताया कि स्कूल प्रबंधन की कमियों के चलते यह ऐतिहासिक यूनिट निलंबित हुई है। इस मुद्दे को लेकर सांसद अनुराग ठाकुर, रक्षा मंत्रालय और एनसीसी निदेशालय से लगातार पत्राचार किया जा रहा है, लेकिन अब तक यूनिट को बहाल करने की स्वीकृति नहीं मिल पाई है। कर्नल मंढोत्रा ने प्रधानमंत्री कार्यालय और रक्षा मंत्रालय से मांग की है कि युवाओं के हित में इस एनसीसी यूनिट को तुरंत पुनः बहाल किया जाए। पंचायत दत्तवाड़ के प्रधान बीर चंद, संधोल सेवा विकास एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष मान सिंह सकलानी और नेरी पंचायत के प्रधान जितेंद्र जम्वाल ने संबंधित विभाग और मंत्रालय से इस निलंबन को जनहित में तुरंत वापस लेने की मांग की है। संवाद
#DemandToStartNCCUnitInSandhol #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 17:30 IST
Mandi News: संधोल में एनसीसी यूनिट शुरू करने की मांग #DemandToStartNCCUnitInSandhol #VaranasiLiveNews
