Chamoli News: पर्यटन ग्राम रामणी में नंदा राजजात कार्य शुरू करने की मांग
ग्रामीण बोले, गांव में जुटते हैं एक लाख से अधिक श्रद्धालु, शीघ्र हों व्यवस्थाएंसंवाद न्यूज एजेंसीगोपेश्वर/नंदानगर। पर्यटन ग्राम रामणी के ग्रामीणों ने गांव में नंदा राजजात के कार्यों को शीघ्र शुरू करने की मांग उठाई। ग्रामीणों ने कहा कि राजजात के दौरान सिद्धपीठ कुरुड़ की डोली के साथ ही बंड, लाता, दशमद्वार और फरस्वाण फाट के जाख देवता की डोलियों का मिलन रामणी गांव में होता है। इस दौरान गांव में एक लाख से अधिक श्रद्धालु जुटते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं की आवाजाही, ठहरने व खाने की व्यवस्था शीघ्र की जानी चाहिए। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में शीघ्र गांव में रेन शेल्टर, यात्री विश्राम गृह, सार्वजनिक शौचालय, पैदल रास्तों का सुधारीकरण व नवनिर्माण, पार्किंग, टेंट की व्यवस्था करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि राजजात शुरू होने में अब कम ही समय शेष बचा है। ऐसे में कार्य पिछड़ जाएंगे। ग्राम प्रधान कुंवर लाल, उपप्रधान गोविंद सिंह, संदीप सिंह, प्रदीप सिंह, मनीष और वीरेंद्र सिंह ने कहा कि नंदकेशरी में कुमाऊं की नंदा की डोली व छंतोली का मिलन होता है जबकि रामणी गांव में गढ़वाल क्षेत्र की डोलियों का मिलन होता है। यहां जगह-जगह से श्रद्धालु रात्रि प्रवास के लिए पहुंचते हैं। गांव में अभी तक राजजात के कोई काम शुरू नहीं हुए हैं। उन्होंने शीघ्र कार्यों को शुरू कराने की मांग उठाई।
#DemandToStartNandaRajJatWorkInTouristVillageRamni #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 16:56 IST
Chamoli News: पर्यटन ग्राम रामणी में नंदा राजजात कार्य शुरू करने की मांग #DemandToStartNandaRajJatWorkInTouristVillageRamni #VaranasiLiveNews
