Una News: ऊना से प्रयागराज त्रिवेणी तक रेलगाड़ी चलाने की मांग

20 पंचायतों के प्रधानों ने सांसद अनुराग ठाकुर से किया आग्रह संवाद न्यूज एजेंसी नारी (ऊना)। सेवानिवृत्त इंस्पेक्टर महेंद्र पाल सिंह और 20 पंचायतों के प्रधानों ने सांसद अनुराग ठाकुर से मांग की है कि 13 जनवरी 2026 से माघ महत्तम माह प्रारंभ हो रहा है। इस पावन माह में जिला ऊना, कांगड़ा, हमीरपुर और बिलासपुर के लोग त्रिवेणी संगम में स्नान को अत्यंत पुण्यकारी मानते हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने ऊना से प्रयागराज तक ऊंचहार एक्सप्रेस चलाने का आग्रह किया है, ताकि श्रद्धालु प्रयागराज संगम में स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त कर सकें। इसके अतिरिक्त अंब–कंदौला–हरिद्वार के बीच चलने वाली रेलगाड़ी के डिब्बे बदलकर उसे साधारण रेलगाड़ी बनाने तथा इसे अंब से देहरादून तक चलाने की भी मांग की गई है। इससे गाड़ी में स्वच्छता व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है। एक और महत्वपूर्ण मांग यह है कि पुणे से होशियारपुर के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाए। यह मांग जनता की ओर से लगभग 20 वर्ष पूर्व भी उठाई गई थी, लेकिन अब तक इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। अब सभी को सांसद अनुराग ठाकुर से बहुत आशाएं हैं कि वे इन जनहितकारी मांगों को अवश्य पूरा करेंगे।

#DemandToRunATrainFromUnaToPrayagrajTriveni #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: ऊना से प्रयागराज त्रिवेणी तक रेलगाड़ी चलाने की मांग #DemandToRunATrainFromUnaToPrayagrajTriveni #VaranasiLiveNews