Kushinagar News: गांव के बीच लगे ट्रांसफाॅर्मर को हटाने की मांग

उजारनाथ। क्षेत्र के मोगलपुरा गांव के लोगों ने गांव के बीच लगे ट्रांसफाॅर्मर को हटाने की मांग की। क्षेत्र पंचायत सदस्य रफीक अली ने कहा कि बीच गांव में लगे ट्रांसफाॅर्मर व हाइटेंशन तार से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कई बार ट्रांसफाॅर्मर के चिंगारी निगम ने गांव में आग लगते-लगते बची है। खुले में ट्रांसफाॅर्मर होने से कई बार इसकी चपेट में पशु आ चुके हैं। अवर अभियंता संदीप मिश्र ने बताया कि गांव के बीच में लगे ट्रांसफफाॅर्मर और जर्जर तार को हटाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही उसे हटवा दिया जाएगा। संवादा

#KushinagarNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 23:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Kushinagar news



Kushinagar News: गांव के बीच लगे ट्रांसफाॅर्मर को हटाने की मांग #KushinagarNews #VaranasiLiveNews