Chamoli News: रसोई गैस वितरण की व्यवस्था करने की मांग उठाई

गोपेश्वर। थालाबैड़ के जिला पंचायत सदस्य बीरेंद्र सिंह राणा ने इंडेन गैस नागनाथ पोखरी के प्रबंधक को ज्ञापन सौंपकर कहा कि पोखरी क्षेत्र के गांवों में नियमित रसोई गैस सिलिंडर के वितरण की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि गोदी गिंवाला, ब्राह्मणथाला, ताली, कंसारी, थालाबैड़, नौठा, सटियाना आदि गांवों में रसोई गैस की सप्लाई नहीं होती है, जिससे ग्रामीणों को गैस भराने के लिए करीब चार किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ रही है। कहा कि ग्रामीणों को रसोई गैस सिलिंडर ले जाने वा लाने में आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शीघ्र रसोई गैस वितरण की व्यवस्था शुरू करने की मांग उठाई है। संवाद

#DemandRaisedToMakeArrangementsForDistributionOfLPG #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamoli News: रसोई गैस वितरण की व्यवस्था करने की मांग उठाई #DemandRaisedToMakeArrangementsForDistributionOfLPG #VaranasiLiveNews