Hamirpur (Himachal) News: जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों को पदोन्नत करने की मांग

हमीरपुर। राजकीय टीजीटी कला संघ ने प्रदेश के 400 से अधिक जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों की टीजीटी के लिए पदोन्नत करने की मांग की है। संघ के अध्यक्ष विजय हीर ने मीडिया को दिए बयान में बताया कि हाल ही में 103 टीजीटी को मुख्य अध्यापकों को पदोन्नति मिली है। 400 टीजीटी की सेवानिवृत्ति 31 मार्च 2026 को होगी। पिछले वर्ष से टीजीटी आर्ट्स के 342, टीजीटी मेडिकल के 258 और टीजीटी नॉन मेडिकल के 444 पद रिक्त चल रहे हैं। तीन वर्ष में 249 टीजीटी आर्ट्स, 57 टीजीटी नॉन-मेडिकल, 32 टीजीटी मेडिकल सेवानिवृत्त हो चुके हैं। टीजीटी में 75 फीसदी भर्ती कोटे में इस समय टीजीटी कैडर में इस समय 1280 भर्तियां जारी हैं, लेकिन 25 फीसदी पदोन्नति कोटे में मौजूद रिक्त 400 पदों पर डीपीसी पांच सितंबर 2025 से लंबित है। उन्होंने मांग की है कि इस प्रक्रिया को भी सरकार शीघ्र पूरा करने के आदेश जारी करे।

#DemandForPromotionOfJBTAndCVTeachers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 17:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: जेबीटी और सीएंडवी शिक्षकों को पदोन्नत करने की मांग #DemandForPromotionOfJBTAndCVTeachers #VaranasiLiveNews