Siddharthnagar News: बकाया मानदेय दिलाने की मांग

खेसरहा। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों को गति देने वाले मनरेगा कर्मचारियों को छह माह से मानदेय नहीं मिला है। इससे वह परेशान हैं, उनका कहना है की पारंपरिरिक त्योहार दीपावली तो गुजर गई होली आने वाली है। मानदेय न मिलने से कर्मचारियों के सामने परिवार चलाने का संकट खड़ा हो गया है। ब्लाॅक में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी के अलावा दो कंप्यूटर ऑपरेटर, तकनीकी सहायक एवं 65 रोजगार सेवकों की नियुक्ति है। इनको छह माह से मानदेय नहीं मिला है, जिसकी वजह से त्योहार की खरीदारी व घर चलाना मुश्किल हो गया है। रोजगार सेवक के प्रदेश उपाध्यक्ष विजय मिश्र ने कहा कि सरकार द्वारा बीते वर्ष दीपावली में भी मानदेय नहीं दिया गया था। अब इस होली में अभी तक मानदेय नहीं भेजा गया। ऐसे में रोजगार सेवकों के घर होली का उत्सव कैसे मनाया जाएगा। संवाद

#DemandForPaymentOfOutstandingSalary #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Mar 11, 2025, 23:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: बकाया मानदेय दिलाने की मांग #DemandForPaymentOfOutstandingSalary #VaranasiLiveNews