Meerut News: प्राइमरी स्कूलों में हीटर-गर्म पानी की मांग

मेरठ। भारतीय जनता पार्टी के नेता अंकित चौधरी ने मंगलवार को एडी बेसिक से मुलाकात कर प्राइमरी स्कूलों में ठंड से बचाव के लिए विशेष व्यवस्था की मांग की। उन्होंने कहा कि दिसंबर की कड़ाकड़ाती सर्दी में छोटे बच्चे सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे हैं। मेरठ उत्तर प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर है, जहां कक्षा 1 से 8 तक के नन्हे छात्र-छात्राएं ठंड सहन नहीं कर पा रहे। अंकित चौधरी ने एडी बेसिक दिनेश कुमार यादव को अवगत कराया कि क्लास रूम में हीटर और पीने के लिए गर्म पानी की सुचारु व्यवस्था की जाए। इस संबंध में बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह और प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा को भी पत्र भेजा गया। मुलाकात के दौरान सौरभ पंडित, दिनेश कोरी, शुभम अग्रवाल, सौरव अत्री, नितिन कुमार और तरुण कश्यप भी मौजूद रहे।

#DemandForHeatersAndHotWaterInPrimarySchools #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 16, 2025, 21:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: प्राइमरी स्कूलों में हीटर-गर्म पानी की मांग #DemandForHeatersAndHotWaterInPrimarySchools #VaranasiLiveNews