Hamirpur (Himachal) News: खो-खो में हमीरपुर ने ठियोग को 15-5 और एक पारी से हराया

खिलाड़ियों और विद्यार्थियों को चिट्टे का विरोध करने की दिलाई शपथखेल मैदान अणु में शुरू हुई अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगितासंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता सोमवार को अणु खेल मैदान में शुरू हुई। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के शुभारंभ पर एसपी बलवीर सिंह बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ खेल भी बहुत जरूरी होती हैं। प्रदेश सरकार ने चिट्टे जैसे खतरनाक नशीले पदार्थ से युवा पीढ़ी को बचाने के लिए विशेष अभियान आरंभ किया है। सभी युवाओं को इस अभियान में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने खिलाड़ियों और अन्य सभी लोगों को चिट्टे का विरोध करने की शपथ भी दिलाई।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सतीश सोनी ने मुख्य अतिथि और खिलाड़ियों का स्वागत कर प्रतियोगिता की जानकारी दी। उन्होंने कहा प्रतियोगिता में आठ महाविद्यालयों की टीमों से 150 पुरुष खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में पहला मुकाबला हमीरपुर और ठियोग के बीच हुआ। इसमें हमीरपुर ने ठियोग को 15-5 और एक पारी के अंतर से हराया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर प्रदेश विवि से पूर्ण कटोच, वीर सिंह, सुभाष, सरोज विमला, अनीता, लक्की, भानू को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर धनेटा काॅलेज के प्राचार्य जीसी राणा, आयोजन समिति की सचिव डॉ. मंजुला शर्मा, समन्वयक डॉ. पवन कुमार शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे। खेल मैदान अणु में अंतर महाविद्यालय खो-खो प्रतियोगिता के दौरान भिड़ते हमीरपर व ठियोग के खिलाड़ी

#DemandForDryFruitsIncreasesInWinterSeason #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 17:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: खो-खो में हमीरपुर ने ठियोग को 15-5 और एक पारी से हराया #DemandForDryFruitsIncreasesInWinterSeason #VaranasiLiveNews