Hamirpur (Himachal) News: ठंड के मौसम में बढ़ी सूखे मेवों की मांग
सचित्र : 300 से 1500 रुपये किलो तक बिक रहा सूखा मेवाबादाम, अखरोट, काजू, पिस्ता और अंजीर की सबसे ज्यादा मांगसंवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। सर्दियों के मौसम में सूखे मेवों की मांग बढ़ गई है। लोग काजू, बादाम, अखरोट, पिस्ता, अंजीर के अलावा किशमिश और स्वास्थ्यवर्धक मिक्स सीड्स की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। बाजार में सूखे मेवे इन दिनाें 300 से 1500 रुपये प्रति किलो तक बिक रहे हैं। दाम महंगे होने के बावजूद लोग इनकी खूब खरीदारी कर रहे हैं।ठंड के मौसम में लोग खानपान पर विशेष ध्यान देते हैं। लोगों का मानना है कि सर्दी के मौसम में जो भी खाया जाता है वह अधिक लाभ प्रदान करता है। इसमें लोग अखरोट, बादाम, काजू, किशमिश पिस्ता, अंजीर, दाख, मुनक्का दाख आदि का अधिक प्रयोग करते हैं। हमीरपुर में अखरोट के दाम 300 रुपये प्रति किलो हैं जबकि बादाम 700 रुपये प्रति किलो से शुरू है। इसके अलावा अंजीर एक हजार रुपये प्रतिकिलो से शुरू है। इसके अलावा अखरोट की गिरी एक हजार रुपये प्रति किलो से शुरू है। पिस्ता 800 रुपये से शुरू होकर 1300 रुपये प्रति किलो है। काजू 200 रुपये से 300 रुपये प्रति 250 ग्राम मिल रहा है। इसके अलावा मुनक्का दाख भी 800 से एक हजार रुपये प्रति किलो बिक रही है। सर्दियों के मौसम में सूखे मेवों की मांग बढ़ जाती है। लोग अधिकतर बादाम, काजू, पिस्ता व मिक्स सीड की खरीदारी कर रहे हैं। लोग अपनी सुविधा के अनुसार खरीदारी कर रहे हैं। बादाम 700 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। - अनिल कुमार, दुकानदारसर्दियों के मौसम में सूखे मेवे अधिक पसंद किए जाते हैं। लोग हर प्रकार के मेवे खरीदते हैं। बाजार में अखरोट 300 रुपये प्रति किलो जबकि अखरोट गिरी 800 रुपये से एक हजार रुपये प्रति किलो तक उपलब्ध है। - मुहेल, दुकानदार सूखे मेवों की तासीर गर्म होती है। सर्दियों के मौसम में सूखे मेवे खाने से शरीर को ऊर्जा मिलती है। ऐसे में हर व्यक्ति अपनी सुविधा के अनुसार सूखे मेवे की खरीद करता है। कुछ लोग इसकी पंजीरी बनाकर, लड्डू बनाकर भी खाते हैं। । जोगिंद्र सिंह, ग्राहकसर्दी के मौसम में हर फल और सूखा मेवा खाना लाभदायक होता है। हमने सूखे मेवे की खरीदारी की है। इसमें बादाम, अखरोट, सीड्स और अन्य सूखे मेवे शामिल हैं। सर्दियों में सूखे मेवे की घी में डालकर सामग्री तैयार की जाती है जो लंबे समय तक चलती है। -दीपक शर्मा, ग्राहक जोगिंद्र सिंह जोगिंद्र सिंह जोगिंद्र सिंह जोगिंद्र सिंह
#DemandForDryFruitsIncreasesInWinterSeason #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 22, 2025, 16:51 IST
Hamirpur (Himachal) News: ठंड के मौसम में बढ़ी सूखे मेवों की मांग #DemandForDryFruitsIncreasesInWinterSeason #VaranasiLiveNews
