Mandi News: पांगणा-फेगल से शिमला के लिए सुबह सीधी बस सेवा की मांग

करसोग (मंडी)। करसोग तहसील के तहत उपतहसील मुख्यालय पांगणा या फेगल गांव से राजधानी शिमला तक सुबह सीधी एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने की मांग एक बार फिर उठाई गई है। स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री, उपमंडल अधिकारी (नागरिक) करसोग, जिलाधीश मंडी और हिमाचल पथ परिवहन निगम करसोग से इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने का आग्रह किया है।स्थानीय लोगों का कहना है कि पांगणा सुकेत रियासत की ऐतिहासिक राजधानी रहा है और यह क्षेत्र स्वतंत्रता आंदोलन, सुकेत सत्याग्रह तथा आजाद हिंद फौज से जुड़ी ऐतिहासिक विरासत का केंद्र है। वर्तमान में उपतहसील पांगणा के तहत गोहर और निहरी विकास खंड की कई पंचायतें आती हैं। पांगणा इन पंचायतों के लिए न्यूनतम दूरी पर स्थित है। यदि यहां से शिमला के लिए सीधी बस सेवा शुरू होती है तो इन पंचायतों के नागरिकों को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वर्षों से सुबह लगभग 4:30 बजे पांगणा-शिमला सरकारी बस सेवा की मांग की जा रही है ताकि लोग आईजीएमसी शिमला सहित अन्य चिकित्सालयों में समय पर पहुंचकर उपचार करवा सकें और सायंकाल उसी बस से वापस लौट सकें। इसके अलावा सचिवालय और शिमला स्थित अन्य सरकारी कार्यालयों से जुड़े कार्य भी आसानी से निपटाए जा सकेंगे। समाजसेवी डॉ. जगदीश शर्मा सहित व्यापार मंडल, पंचायत प्रतिनिधियों, सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ, युवक मंडल, महिला मंडल और अन्य सामाजिक संगठनों ने इस मांग का समर्थन किया है।

#MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 23:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mandi News: पांगणा-फेगल से शिमला के लिए सुबह सीधी बस सेवा की मांग #MandiNews #MandiTodayNews #MandiUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews