Bareilly News: टीएसी को फाइलें उपलब्ध न कराने पर ईओ पर कार्रवाई की मांग
आंवला। टीएसी (जांच कमेटी) को शिकायती बिंदुओं से संबंधित फाइलें न उपलब्ध कराने के मामले में भाजपा सभासद सचिन गुप्ता, सूरज पाल मौर्य, सभासद पति जितेंद्र चंद्रा, दिनेश मौर्य और मोहल्ला गौसिया चौक निवासी विशंभर दयाल ने मंडलायुक्त को शिकायतीपत्र सौंपा है। इसमें बताया गया है कि सितंबर महीने में नगर पालिका के विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओं व सरकारी धन के दुरुपयोग को लेकर शिकायत की गई थी। इसके आधार पर टीएसी ने दो बार स्थलीय निरीक्षण कर 25 में से 15 बिंदुओं की जांच की। शेष बिंदुओं की जांच के लिए टीएसी ने पालिका को छह नोटिस जारी करके कुछ जरूरी फाइलें मांगी थीं, जिनको उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। शिकायतकर्ताओं ने मंडलायुक्त से बाकी बिंदुओं की जांच पूरी कराने व संबंधित अधिकारी पर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, ईओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत 12 दिन पुरानी है। मेरे ऊपर लगाए गए आरोप निराधार है, जबकि मांगी गई सभी फाइलें टीएसी को कई दिन पहले उपलब्ध करा दी गई हैं। संवाद
#DemandForActionAgainstEOForNotProvidingFilesToTAC #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 02:44 IST
Bareilly News: टीएसी को फाइलें उपलब्ध न कराने पर ईओ पर कार्रवाई की मांग #DemandForActionAgainstEOForNotProvidingFilesToTAC #VaranasiLiveNews
