Noida News: एओए चुनाव के लिए सदस्य बनाने की मांग उठी

-इकोविलेज एक सोसाइटी का मामला, एक माह में कार्रवाई का था वादा माई सिटी रिपोर्टरग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित इकोविलेज एक सोसाइटी में एओए चुनाव को लेकर निवासी परेशान हैं। उनका कहना है कि एओए के सदस्यता और चुनाव हेतु डिप्टी रजिस्ट्रार ने अगस्त में नोटिफिकेशन जारी कर चुनाव अधिकारी नियुक्त कर एक महीने के अंदर सभी कब्जाधारी घर खरीदारों को सदस्य बनाकर चुनाव सम्पन्न कराने की बात कही थी। तीन माह बाद भी अभी तक सदस्य बनाने की प्रक्रिया तक पूरी नहीं हो पाई है। निवासी संजय शर्मा ने बताया कि बिल्डर के पक्ष के लोग नहीं चाहते हैं कि सोसाइटी में एओए का गठन हो। सब रजिस्ट्रार ने पहले से बनी एओए के रिन्यूअल की स्वीकृति देते हुए सभी पंजीकृत/अपंजीकृत घर खरीदारों को सदस्य बनने तथा चुनाव सम्पन्न कराने हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त करते हुए अधिसूचना जारी कर दी। जो हम सभी घर खरीदारों के लिए सुखद संकेत था,परंतु वर्तमान कालातीत एओए पदाधिकारियों ने अकाउंट खुलवाने और पैन नंबर लेने में करीब एक से डेढ़ महीना लगा दिया। जिससे तय समय पर सदस्य बनाना संभव नहीं हो पाया। चुनाव अधिकारी द्वारा नियमों के अनुसार स्पष्टता की कमी और वर्तमान कालातीत एओए के साथ समन्वय की कमी साफ दिख रही है,जिसका फायदा कुछ लोगों को मिल रहा है और सोसाइटी निवासियों के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है। सब रजिस्ट्रार को इन सारी प्रक्रिया में दखल देते हुए स्पष्ट दिशा निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है,लेकिन कोई ज़वाब नहीं आया है। लगातार कोशिश कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में सभी घर खरीदार सदस्य बनें ताकि एक सक्रिय एवं प्रभावी एओए का गठन हो सके।

#DemandAroseToAppointMembersForAOAElections #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 19:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: एओए चुनाव के लिए सदस्य बनाने की मांग उठी #DemandAroseToAppointMembersForAOAElections #VaranasiLiveNews