Gurugram News: डिलीवरी बॉय के साथ तीन युवकों ने की मारपीट
मारपीट के बाद पर्स छीना, सेक्टर-14 थाने की पुलिस कर रही मामले की छानबीनअमर उजाला ब्यूरोगुरुग्राम। सेक्टर-14 थाना क्षेत्र में रात को ऑर्डर देने जा रहे डिलीवरी बॉय के साथ तीन युवकों ने मारपीट की। पीड़ित मारपीट करने वाले युवकों को जानता नहीं है। मारपीट के बाद युवकों ने पीड़ित का पर्स छीन लिया। शिकायत के आधार पर सेक्टर-14 थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। राजीव नगर निवासी प्रांशु ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह डिलीवरी बॉय का काम करता है। 24/25 दिसंबर की रात करीब 1.40 बजे वह आर्डर लेने के लिए राजपूत वाटिका के पीछे शिव मंदिर के सामने से गुजर रहा था। वहां पर मौजूद तीन युवकों ने प्रांशु की बाइक को रोक लिया और मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान युवकों ने प्रांशु की जेब से मोबाइल व पर्स निकाल लिया। वे युवक एक-दूसरे को शिवम राजपूत व संदीप के नाम से बुला रहे थे। मारपीट करने के बाद तीनों युवक अपनी बाइक पर सवार होकर मौके से भाग गए। घटना के दौरान घायल प्रांशु का दोस्त पुष्पेंद्र उसी रास्ते से जा रहा था तो उसने प्रांशु को देखकर बाइक रोकी और डायल 112 पर कॉल करके पुलिस को घटना के बारे में बताया। पुलिन ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली और घायल प्रांशु को उपचार के लिए सेक्टर-10 स्थित नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया। जांच अधिकारी श्याम लाल ने बताया कि डिलीवरी बाॅय प्रांशु से मारपीट करने वाले युवकों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करके मामले में आगामी कार्रवाई की जाएगी।
#DeliveryBoyAssaultedByThreeYouths #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 26, 2025, 16:33 IST
Gurugram News: डिलीवरी बॉय के साथ तीन युवकों ने की मारपीट #DeliveryBoyAssaultedByThreeYouths #VaranasiLiveNews
