Winter Shopping: दिल्ली के इन मार्केट में मिलेंगे बजट फ्रेंडली स्वेटर-जैकेट, सर्दियों की शॉपिंग होगी आसान

सर्दियों का मौसम आते ही लोग गर्म कपड़ों की खरीदारी बड़े पैमाने पर करते हैं। अगर आप दिल्ली या उसके आस पास के इलाकों में रहते हैं तो आज हम आपको दिल्ली के कुछ चुनिंदा मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं।मध्यम और कम बजट वाले लोगों के लिए दिल्ली के ये लोकप्रिय मार्केट किसी जन्नत से कम नहीं हैं। यहां आपको बजट फ्रेंडली कीमत पर स्वेटर, जैकेट, हुडी और कई दूसरे सर्दियों के कपड़े आसानी से मिल जाएंगे। गांधी नगर मार्केट, जनपथ मार्केट, पहाड़गंज मार्केट और मजनु का टीला स्थित तिब्बत मार्केट सर्दियों की खरीदारी के लिए बेस्ट विकल्प हैं। कॉलेज स्टूडेंट्स, नौकरीपेशा लोग और टूरिस्ट बड़ी संख्या में यहां पर कपड़ों की खरीदारी करने के लिए आते हैं। इन मार्केट में आपको फैशन और बजट का बेहतरीन तालमेल देखने को मिलता है।

#Utility #National #DelhiWinterMarket #CheapSweatersDelhi #BudgetJacketsDelhi #GandhiNagarMarketWinter #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 13:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Winter Shopping: दिल्ली के इन मार्केट में मिलेंगे बजट फ्रेंडली स्वेटर-जैकेट, सर्दियों की शॉपिंग होगी आसान #Utility #National #DelhiWinterMarket #CheapSweatersDelhi #BudgetJacketsDelhi #GandhiNagarMarketWinter #VaranasiLiveNews