Delhi NCR News: मोटरिंग वर्ल्ड ग्रीन मोबिलिटी अवॉर्ड्स में दिल्ली का परचम, चार गोल्ड और एक सिल्वर मिला
नई दिल्ली स्थित त्रावणकोर पैलेस में हुआ सहारोहअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। सतत और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के क्षेत्र में दिल्ली सरकार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। मोटरिंग वर्ल्ड ग्रीन मोबिलिटी अवॉर्ड्स 2025 में दिल्ली सरकार ने चार गोल्ड और एक सिल्वर पुरस्कार अपने नाम कर देश के अग्रणी राज्यों में अपनी मजबूत पहचान दर्ज कराई। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह नई दिल्ली स्थित त्रावणकोर पैलेस में आयोजित हुआ। दिल्ली को सर्वश्रेष्ठ ईवी बस अपनाने वाला शहर, सर्वश्रेष्ठ ईवी टैक्सी के लिए राज्य, सर्वश्रेष्ठ ईवी बस फ्लीट व सर्वश्रेष्ठ ईवी नीति के लिए राज्य की श्रेणियों में स्वर्ण पुरस्कार प्रदान किए गए। इसके साथ ही ईवी चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य की श्रेणी में दिल्ली को रजत सम्मान मिला। समारोह में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने विजेता राज्यों को सम्मानित किया। इस अवसर पर नीति निर्माता, वरिष्ठ सरकारी अधिकारी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और मोबिलिटी क्षेत्र के विशेषज्ञ बड़ी संख्या में उपस्थित थे।इस उपलब्धि पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली के परिवहन मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में इलेक्ट्रिक सार्वजनिक परिवहन और सतत मोबिलिटी को लेकर किए जा रहे केंद्रित प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने मोटरिंग वर्ल्ड का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार गठन के बाद से ही राजधानी में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को प्राथमिकता दी गई है। डॉ. सिंह ने कहा कि इलेक्ट्रिक बसें तेजी से दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन प्रणाली का स्वरूप बदल रही हैं और सरकार परिवहन से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए एक व्यापक ईवी नीति पर सक्रिय रूप से काम कर रही है। उन्होंने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को दिल्ली सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताते हुए कहा कि सार्वजनिक परिवहन के साथ-साथ निजी वाहनों में भी ईवी को तेजी से अपनाने का लक्ष्य रखा गया है।परिवहन मंत्री ने यह भी कहा कि विस्तारित इलेक्ट्रिक बस फ्लीट, ईवी टैक्सियों की बढ़ती संख्या और मजबूत चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर से न केवल उत्सर्जन में कमी आ रही है, बल्कि शहरी वायु गुणवत्ता में सुधार और यात्रियों के अनुभव में भी सकारात्मक बदलाव देखने को मिल रहा है।------
#DelhiWinsFourGoldAndOneSilverMedalAtTheMotoringWorldGreenMobilityAwards #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:13 IST
Delhi NCR News: मोटरिंग वर्ल्ड ग्रीन मोबिलिटी अवॉर्ड्स में दिल्ली का परचम, चार गोल्ड और एक सिल्वर मिला #DelhiWinsFourGoldAndOneSilverMedalAtTheMotoringWorldGreenMobilityAwards #VaranasiLiveNews
