दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बवाल: कैसे भड़का था उपद्रव? सपा सांसद का आया नाम; पथराव और लाठीचार्ज की कहानी
दिल्ली के तुर्कमान गेट क्षेत्र में एक मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हिंसा भड़क गई। फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के अमले और पुलिसकर्मियों पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया, जिसमें एसएचओ समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। बेकाबू भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज के साथ ही आंसू गैस के गोले दागने पड़े। पुलिस ने पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 25 अन्य को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बुधवार सुबह चांदनी महल थाने में विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। तनाव के मद्देनजर इलाके में अर्द्धसैनिक बलों की कई कंपनियां तैनात की गई हैं। गिरफ्तार आरोपियों में काशिफ, मो. कैफ, मो. अरीब, अदनान व समीर शामिल हैं।
#CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 08, 2026, 08:10 IST
दिल्ली के तुर्कमान गेट इलाके में बवाल: कैसे भड़का था उपद्रव? सपा सांसद का आया नाम; पथराव और लाठीचार्ज की कहानी #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #VaranasiLiveNews
