National shooting: दिल्ली की आद्या कात्याल ने जीता स्वर्ण पदक, जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा में बनीं विजेता

दिल्ली की किशोरी आद्या कात्याल ने मंगलवार को कर्णी सिंह रेंज में राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता। 15 साल की आद्या ने 42 हिट के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। उत्तर प्रदेश की सबीरा हारिस 41 हिट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। तमिलनाडु की तनिष्का सेंथिलकुमार ने 28 हिट के साथ कांस्य पदक जीता। आद्या ने इससे पहले क्वालीफिकेशन दौर में 112 निशानों के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया और फिर फाइनल में इस फॉर्म को बरकरार रखा। दिल्ली की भाव्या त्रिपाठी क्वालीफिकेशन में 110 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहीं लेकिन फाइनल में छठे स्थान पर फिसल गईं। तनिष्का ने 105 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में तीसरा स्थान हासिल किया। दिल्ली ने आद्या, भाव्या त्रिपाठी और अनन्या यदुवंशी की बदौलत कुल 323 अंक के साथ जूनियर महिला ट्रैप टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता। तमिलनाडु (तनिष्का सेंथिलकुमार, नीला राजा बालू, अंतरा राजशेखर) ने 295 अंक के साथ रजत जबकि राजस्थान (दर्शना राठौड़, मैत्रेयी सिंह, माहिका कितावत) ने 274 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

#Sports #National #AddyaKatyal #JuniorWomenTrapTitle #NationalShootingChampionships #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 21:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




National shooting: दिल्ली की आद्या कात्याल ने जीता स्वर्ण पदक, जूनियर महिला ट्रैप स्पर्धा में बनीं विजेता #Sports #National #AddyaKatyal #JuniorWomenTrapTitle #NationalShootingChampionships #VaranasiLiveNews