NSUT: एनएसयूटी में आज से दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव शुरू; 2035 तक 5,000 स्टार्टअप को सक्षम बनाने का लक्ष्य
NSUT Event: दिल्ली सरकार स्टार्टअप को पहले से ज्यादा आगे बढ़ाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। सरकार ने दिल्ली स्टार्टअप नीति 2025 के तहत 5 वर्षों में 325 करोड़ का प्रावधान किया है। साथ ही वर्ष 2035 तक 5 हजार स्टार्टअप को सक्षम बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी कड़ी में दिल्ली सरकार प्रशिक्षण एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय (DTTE) के माध्यम से द्वारका स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में शनिवार को दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव का आयोजन करने जा रही है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद इस महोत्सव का शुभारंभकरेंगे। उद्देश्य छात्र नेतृत्व वाले और प्रारंभिक चरण के स्टार्टअप को सशक्त बनाना तथा दिल्ली के कैंपस टू मार्केट स्टार्टअप इको सिस्टम को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव स्टार्टअप को प्रदर्शित करने, उद्यमियों को निवेशकों और मेंटर्स से जोड़ने के लिए एक मंच है। इस महोत्सव को स्टार्टअप पिचिंग और नवाचार प्रतियोगिताओं के लिए 750 से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं।
#CareerPlus #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 09, 2026, 10:24 IST
NSUT: एनएसयूटी में आज से दिल्ली स्टार्टअप युवा महोत्सव शुरू; 2035 तक 5,000 स्टार्टअप को सक्षम बनाने का लक्ष्य #CareerPlus #National #VaranasiLiveNews
