Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस का उप निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
गाजियाबाद के लिए उपयोगी-दिल्ली पुलिस ने विजिलेंस यूनिट ने किया गिरफ्तार-जमानत रिपोर्ट तैयार करने को मांगे थे पैसेअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की विजिलेंस विभाग ने प्रेम नगर थाने में तैनात एक उप निरीक्षक भरत दहिया को दस हजार रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक पर आरोप है कि शिकायतकर्ता से उसके मुताबिक जमानत रिपोर्ट तैयार करने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। शिकायत मिलने पर विजिलेंस विभाग ने उप निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। विजिलेंस विभाग के पुलिस उपायुक्त विष्णु कुमार ने बताया कि गाजियाबाद के निवासी ने शिकायत दी कि उप निरीक्षक उसकी मां से जुड़े एक मामले में जमानत रिपोर्ट तैयार करने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। आरोपी उप निरीक्षक ने पहले 2 लाख रुपये की मांग की थी, लेकिन बातचीत के बाद सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ। शिकायतकर्ता पहले ही पांच हजार रुपये दे चुका था और उसने बातचीत की ऑडियो भी रिकॉर्ड कर ली थी।शिकायतकर्ता ने विभाग को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी एसआई उसे धमकी दे रहा है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं की गई तो वह परिवार के अन्य सदस्यों को भी अतिरिक्त मामलों में फंसा देगा। शिकायत की पुष्टि करने के बाद सोमवार रात प्रेम नगर थाने में विजिलेंस विभाग की टीम ने घेराबंदी कर दी। टीम ने शिकायतकर्ता को दस हजार रुपये आरोपी उप निरीक्षक को देने के लिए भेजा। पैसे लेने के दौरान विजिलेंस टीम ने उसे रंगेहाथों धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी उप निरीक्षक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
#DelhiPoliceSub-inspectorArrestedForTakingBribe #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 21:08 IST
Delhi NCR News: दिल्ली पुलिस का उप निरीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार #DelhiPoliceSub-inspectorArrestedForTakingBribe #VaranasiLiveNews
