Jammu Kashmir: दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध, केंद्र तक बिछाया केबल; हैकर्स के रिमोट पर थे कम्प्यूटर
दिल्ली पुलिस की मंगलवार को हुई ऑनलाइन भर्ती परीक्षा में बेहद शातिराना तरीके से सॉल्वरों ने सेंध लगा दी। इसके लिए हैकर्स (सॉल्वरों) ने घगवाल में स्थित परीक्षा केंद्र के पास किराये के एक कमरे तक अंडरग्राउंड वाई-फाई केबल बिछाकर परीक्षा केंद्र के कम्प्यूटरों को रिमोट एक्सेस पर ले लिया था। पुलिस जब तक कमरे में दाखिल हो पाई गिरोह के सदस्य पिछले दरवाजे से भाग निकले। बरामद सर्वर की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है ताकि पता लगाया जा सके कि गिरोह पेपर सॉल्व करा पाया था या नहीं। यह भी पता लगाया जा रहा है कि इससे पहले हुई परीक्षाओं में भी क्या गिरोह ने सेंध लगाई थी। घगवाल में कैलवरी मिशन स्कूल है। यह स्कूल बंद हो चुका है। इसकी इमारत में अब माइन क्विक नामक संस्था है जो ऑनलाइन परीक्षाएं कराती है। मंगलवार को दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा थी। केंद्र सुनसान इलाके में है और इसके पीछे चारों तरफ जंगल है। सूत्रों के अनुसार, परीक्षा के दौरान केंद्र के पास सुनसान में बने एक कमरे के अंदर से आ रही आवाज से पुलिस को संदेह हुआ। पुलिसकर्मियों के दरवाजा खटखटाते ही अंदर बैठे लोग पिछले दरवाजे से जंगल में भाग निकले। मामले में ऑनलाइन परीक्षा केंद्र संचालक की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। शुरुआती जांच में पता चला है कि यह गिरोह पिछले डेढ़ महीने से सक्रिय था। बताया जा रहा है कि गिरोह ने सुनसान इलाके में बने कमरे को इसीलिए किराये पर लिया ताकि किसी को शक न हो। शातिरों ने कमरे से एग्जाम सेंटर तक जमीन के नीचे वाईफाई केबल बिछाया ताकि नेटवर्क का पता न चले। सूत्रों के अनुसार यहीं से परीक्षा केंद्र के कम्प्यूटरों को रिमोट एक्सेस पर ले लिया गया। धोखाधड़ी, आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज घगवाल थाने की पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 65 और 66 के तहत मामला दर्ज किया है। धारा 65 कम्प्यूटर सोर्स कोड से छेड़छाड़ से संबंधित है, जबकि धारा 66 कम्प्यूटर संबंधी अपराधों (जैसे हैकिंग) से जुड़ी है। आरोपियों पर धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय न्याय संहिता की धारा 318(4) भी लगाई गई है। यह पहले आईपीसी की धारा 420 थी। साइबर टीम करेगी जांच एफएसएल टीम की मौजूदगी में किराये के कमरे से कम्प्यूटर, लैपटॉप आदि जब्त कर लिए गए हैं। साइबर टीम इनकी जांच करेगी और आरोपी पकड़े जाएंगे। -केएस वाली, एसडीएम सर्वर तक लगालिए थे शातिरों ने पुलिस जांच के दौरान कमरे से परीक्षा केंद्र तक बिछाया गया तार बरामद हुआ है। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है और यह पता लगाने में जुटी है कि इस गिरोह के तार और कहां-कहां जुड़े हैं। बुधवार सुबह एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंची और फिंगर प्रिंट लिए। नायब तहसीलदार जगदेव सिंह की देखरेख में मौके से तीन लैपटाॅप, तीन कम्प्यूटर और सर्वर को जब्त किया गया। इसके अलावा एफएसएल की टीम एक कंप्यूटर को जांच के लिए अपने साथ ले गई है। बुधवार सुबह दिल्ली पुलिस के लिए चालकों की भर्ती परीक्षा थी। परीक्षा में कोई शोर शराबा न हो इसका पूरा ध्यान रखा गया।
#CityStates #Jammu #SambaPaperLeak #DelhiPoliceRecruitmentExam #GhagwalPaperHack #OnlineExamCheating #HackingAndCheating #UndergroundWiring #CybercrimeJammuAndKashmir #PoliceSeizureOfLaptopsAndMobilePhones #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 17, 2025, 13:46 IST
Jammu Kashmir: दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा में सेंध, केंद्र तक बिछाया केबल; हैकर्स के रिमोट पर थे कम्प्यूटर #CityStates #Jammu #SambaPaperLeak #DelhiPoliceRecruitmentExam #GhagwalPaperHack #OnlineExamCheating #HackingAndCheating #UndergroundWiring #CybercrimeJammuAndKashmir #PoliceSeizureOfLaptopsAndMobilePhones #VaranasiLiveNews
