Delhi: राजस्थान से आकर दिल्ली में दिनदहाड़े करते सेंधमारी, पुलिस ने बावरिया गैंग के चार बदमाश किए गिरफ्तार

तिलक नगर थाना पुलिस ने अजमेर राजस्थान से आकर दिल्ली में सेेंधमारी करने वाले बावरिया गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के 42 हजार रुपये बरामद किए हैं। पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त दरादे शरद भास्कर ने बताया कि 2 जनवरी को तिलक नगर थाना पुलिस को एक इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में चोरी होने की शिकायत मिली। शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन के बाद चोरी का केस किया है। थाना प्रभारी विनीत पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के साथ साथ संदिग्ध की पहचान के बाद कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), आईएमईआई ट्रैकिंग, तकनीकी सर्विलांस और स्थानीय मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिरों की सूचना पर पुलिस ने सात जनवरी को चारों आरोपियों को धर दबोचा। पूछताछ में सभी आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया और इनके पास से चोरी के 42 हजार रुपये बरामद कर लिए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहचान अजमेर राजस्थान निवासी राम निवास, राम सिंह उर्फ राकेश, सत्य नारायण और चिंकल के रूप में हुई है। राम निवासी पर पहले से चार और राम सिंह पर एक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदमाश अजमेर से दिल्ली आकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर अन्य वारदातों के बारे में जानकारी हासिल कर रही है।

#CityStates #DelhiNcr #DelhiCrime #DelhiPolice #DelhiHindiNews #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 11, 2026, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: राजस्थान से आकर दिल्ली में दिनदहाड़े करते सेंधमारी, पुलिस ने बावरिया गैंग के चार बदमाश किए गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #DelhiCrime #DelhiPolice #DelhiHindiNews #DelhiNewsToday #VaranasiLiveNews