Cyber Crime: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़, पुलिस ने 10 जालसाजों को किया गिरफ्तार
देश भर में फैले एक बड़े अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने मास्टरमाइंड सहित 10 जालसाजों को गिरफ्तार किया है। इन गिरफ्तारियों से 50 करोड़ रुपये से अधिक के धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है, जिसमें 61 राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRP) शिकायतें शामिल हैं। यह बड़ी कार्रवाई सात राज्यों - दिल्ली, मुंबई (महाराष्ट्र), केरल, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में एक साथ छापेमारी के बाद हुई है। पुलिस की विशेष टीमों ने इन जालसाजों को पकड़ने के लिए दिल्ली, मुंबई (महाराष्ट्र), केरल, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सुनियोजित छापे मारे। इन छापों के दौरान, अपराधियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे विभिन्न उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स भी जब्त किए गए। यह नेटवर्क विभिन्न ऑनलाइन माध्यमों का उपयोग करके लोगों को ठगने का काम कर रहा था। इस गिरोह के मुख्य आरोपियों को विशेष रूप से केरल, दिल्ली और मुंबई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यह नेटवर्क अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संचालित हो रहा था और इसके तार कई देशों से जुड़े हो सकते हैं। गिरफ्तार किए गए जालसाज विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी में संलिप्त थे।
#CityStates #DelhiNcr #CyberCrime #DelhiCyberPolice #DelhiCrimeNewsInHindi #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 09:00 IST
Cyber Crime: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी नेटवर्क का भंडाफोड़, पुलिस ने 10 जालसाजों को किया गिरफ्तार #CityStates #DelhiNcr #CyberCrime #DelhiCyberPolice #DelhiCrimeNewsInHindi #VaranasiLiveNews
