नए साल से पहले दिल्ली में बड़ा एक्शन: ऑपरेशन आघात से अपराधियों में खलबली, एक ही रात में 966 आरोपियों को दबोचा

नए साल से पहले राजधानी दिल्ली में अपराधियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक को अंजाम दिया गया है। दिल्ली पुलिस की दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस ने व्यापक स्तर पर चलाए विशेष अभियान ऑपरेशन आघात 3.0 के तहत एक ही रात में 966 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से राजधानी में सक्रिय बदमाशों, नशा तस्करों, शराब माफिया, जुआरियों, वाहन चोरों और घोषित अपराधियों में खलबली है। पुलिस की इस बड़ी सफलता को नए साल से पहले कानून व्यवस्था को सख्त और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह ऑपरेशन असामाजिक तत्वों को जड़ से उखाड़ने के उद्देश्य से चला था। बचाव उपायों के तहत 1,306 लोगों को हिरासत में लिया गया। दक्षिण-पूर्व जिला पुलिस उपायुक्त हेमंत तिवारी ने बताया कि ऑपरेशन में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की है। 21 कंट्री मेड पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस और 27 चाकू जब्त किए गए, जो हथियारों की अवैध तस्करी और उपयोग को रोकने में मददगार साबित होंगे। चोरी के 310 मोबाइल, 231 दोपहिया वाहन और 1 चार पहिया वाहन शामिल हैं, जो ऑटो लिफ्टिंग और संपत्ति अपराधों से जुड़े गिरोहों को तोड़ने में सहायक रहे। तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने का प्रयास उपायुक्त तिवारी ने बताया कि दक्षिणी रेंज के संयुक्त पुलिस आयुक्त संजय जैन की देखरेख में चलाया जा रहा यह अभियान अब हर माह चलेगा। दिसंबर में चले इस अभियान में जिले के सभी एसीपी, थानाध्यक्षों और 600 से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया। ऑपरेशन का लक्ष्य शराब तस्करी, नशे के कारोबार और पुराने बदमाशों के नेटवर्क को तोड़ते हुए संगठित अपराधों पर लगाम लगाना रहा।

#CityStates #Delhi #DelhiPolice #DelhiCrimeNews #DelhiOperationTrauma #DelhiPoliceAction #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 05:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नए साल से पहले दिल्ली में बड़ा एक्शन: ऑपरेशन आघात से अपराधियों में खलबली, एक ही रात में 966 आरोपियों को दबोचा #CityStates #Delhi #DelhiPolice #DelhiCrimeNews #DelhiOperationTrauma #DelhiPoliceAction #VaranasiLiveNews