Delhi-NCR Monsoon: दिल्ली में क्यों नहीं हो रही बारिश, मौसम विभाग ने बताई वजह! IMD Alert

दिल्ली में लोग इस समय मानसून की राह तकते-तकते परेशान हो चुके हैं। बादलों की आवाजाही तो हो रही है, लेकिन बरसात की एक बूंद भी जमीन पर नहीं गिर रही। भीषण उमस ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है और सभी को अब राहत की बारिश का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में मौसम विज्ञान (IMD) ने शनिवार, 28 जून 2025 के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी किया है, जिसमें आसमान आमतौर पर बादलों से घिरा रहने की संभावना जताई गई है।शाम या रात के समय हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, जो गरज-चमक और आकाशीय बिजली के साथ हो सकती है। इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। दिन का तापमान 35 से 37 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इस दिन हवाएं दक्षिण-पूर्वी दिशा से 10-15 किमी/घंटा की रफ्तार से चलेंगी। हालांकि, IMD ने इस दिन के लिए किसी हीटवेव की चेतावनी जारी नहीं की है। इस बीच, दक्षिण-पश्चिम मानसून के अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली नहीं पहुंचने के कारण शुक्रवार को लोगों को तेज धूप और उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ा। पहले के पूर्वानुमानों में बारिश और गरज-चमक की संभावना जताई गई थी, लेकिन राजधानी में बारिश तब भी नहीं हुई।क्यों नहीं दिल्ली पहुंच रहा है मानसून पिछले कुछ दिनों के दौरान दिल्ली में आसमान में बादल छाए रहे, लेकिन केवल कुछ क्षेत्रों में हल्की से बहुत हल्की बारिश ही दर्ज की गई। मौसम विभाग (IMD) ने इसका कारण पूर्व-पश्चिम दिशा में फैली मौसमी ट्रफ रेखा और शहर के दक्षिण में लगभग 2 किलोमीटर की ऊंचाई तक मौजूद एक अभिसरण रेखा (Convergence Line) को बताया है, जिसके चलते लगातार दक्षिण-पूर्वी हवाएं चल रही थीं। इन परिस्थितियों ने नमी की स्थिर आपूर्ति की, जिससे बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। हालांकि, मध्य और ऊपरी वायुमंडलीय स्तरों पर एक प्रभावशाली प्रतिचक्रवातीय परिसंचरण (Anticyclonic Circulation) सक्रिय है, जो मानसून को दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों, जैसे कि दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली में आगे बढ़ने से रोक रहा है।मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, आने वाले तीन से चार दिनों में मौसम में बदलाव की संभावना है।

#IndiaNews #National #DelhiMonsoonFailed #WeatherUpdateToday #Weather #WeatherUpdate #WeatherUpdateNewsews #Cloudburst #FloodNews #HeavyRain #Monsoon #Imd #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jun 28, 2025, 14:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi-NCR Monsoon: दिल्ली में क्यों नहीं हो रही बारिश, मौसम विभाग ने बताई वजह! IMD Alert #IndiaNews #National #DelhiMonsoonFailed #WeatherUpdateToday #Weather #WeatherUpdate #WeatherUpdateNewsews #Cloudburst #FloodNews #HeavyRain #Monsoon #Imd #VaranasiLiveNews