Delhi : मौके पर सबसे ज्यादा चालान बिना पीयूसी के, दिन में 4 बजे से रात 8 बजे तक होते हैं सबसे ज्यादा

राजधानी में सबसे ज्यादा ऑन द स्पॉट चालान ­बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र (पीयूसीसी) के चलने वाले वाहनों के होते हैं। इनमें भी सर्वाधिक चालान शाम चार से रात आठ के बीच हैं। ये आंकड़ा जनवरी से मार्च के बीच का है। दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) सत्यवीर कटारा ने बताया कि जनवरी में बिना पीयूसीसी चलने वाले 91727 वाहनों के चालान हुए हैं। इनमें सुबह आठ से दोपहर 12 तक 28461, दोपहर 12 से शाम 4 के बीच 29029, शाम चार से रात आठ तक 29019 और रात आठ से 12 बजे तक 4234 चालान हुए हैं। जनवरी में सबसे कम चालान सुबह चार से आठ बजे तक कुल 282 हुए हैं। हालांकि फरवरी में बिना पीयूसीसी वाले 62443 चालान ही हुए हैं। मार्च में यह घटकर 61136 रह गई।

#CityStates #DelhiNcr #Delhi #Challans #Puc #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 02:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi : मौके पर सबसे ज्यादा चालान बिना पीयूसी के, दिन में 4 बजे से रात 8 बजे तक होते हैं सबसे ज्यादा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Challans #Puc #VaranasiLiveNews