Delhi Metro: तीन कॉरिडोर, 13 स्टेशन और जुड़ेंगे; पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार को बताया बड़ा कदम
दिल्ली मेट्रो के विस्तार को लेकर केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में दिल्ली मेट्रो फेज-5 (ए) के विस्तार को मंजूरी मिल गई है। इस परियोजना के लिए 12,015 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है, जिससे दिल्ली की सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था और बेहतर होगी। ये भी पढ़ें:Delhi Metro Cabinet Decisions: केंद्र सरकार ने दिल्ली मेट्रो के लिए 12015 करोड़ रुपये आवंटित किए; जानिए विवरण क्या है दिल्ली मेट्रो कीफेज-5 (A) परियोजना इस विस्तार योजना का उद्देश्य दिल्ली के सुदूर इलाकों को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ना और सड़कों पर भीड़भाड़ को कम करना है। इस परियोजना कि कुल लागत 12,015 करोड़ रुपये है। इससे मेट्रो लाइन में कुल 16 किलोमीटर की वृद्धि होगी और इसमें 13 स्टेशन जुड़ेंगे, जिसमें 10 भूमिगत और तीन एलिवेटेड होंगे। बुनियादी ढांचे को मिलेगा बढ़ावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली मेट्रो के लिए तीन नए कॉरिडोर को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी का स्वागत किया और कहा कि इस फैसले से राजधानी के बुनियादी ढांचे को बड़ा बढ़ावा मिलेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस फैसले का स्वागत करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर प्रसन्नता व्यक्त की। ये भी पढ़ें:Delhi Pollution:दिल्ली-NCR से हटा GRAP-4, एक्यूआई में सुधार के बाद तत्काल फैसला; अब भी लागू हैं ये कड़े नियम पीएम मोदी ने क्या कहा इसको लेकर पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, 'दिल्ली के बुनियादी ढांचे को बड़ा बढ़ावा मिला! दिल्ली मेट्रो के चरण 5(ए) परियोजना के तहत तीन नए कॉरिडोर को मंत्रिमंडल की मंजूरी से हमारी राजधानी का मेट्रो नेटवर्क विस्तारित होगा, जिससे 'जीवन की सुगमता' बढ़ेगी और भीड़भाड़ कम होगी।' अन्य वीडियो-
#IndiaNews #National #DelhiMetroPhase5a #PmModiStatement #DelhiMetroNewCorridors #UnionCabinetApproval #DelhiInfrastructureBoost #दिल्लीमेट्रोफेज5ए #पीएममोदीबयान #दिल्लीमेट्रोनएकॉरिडोर #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2025, 19:33 IST
Delhi Metro: तीन कॉरिडोर, 13 स्टेशन और जुड़ेंगे; पीएम मोदी ने दिल्ली मेट्रो के इस विस्तार को बताया बड़ा कदम #IndiaNews #National #DelhiMetroPhase5a #PmModiStatement #DelhiMetroNewCorridors #UnionCabinetApproval #DelhiInfrastructureBoost #दिल्लीमेट्रोफेज5ए #पीएममोदीबयान #दिल्लीमेट्रोनएकॉरिडोर #VaranasiLiveNews
