Delhi School: भविष्य की पढ़ाई की तैयारी, दिल्ली सरकार स्कूलों में एआई इनोवेशन हेतु लाएगी अपॉर्चुनिटी हैंडबुक

Artificial Intelligence: दिल्ली सरकार सरकारी स्कूलों में एक "अपॉर्चुनिटी हैंडबुक" लाने जा रही है। इस पहल का मकसद छात्रों को प्रदूषण, जलवायु परिवर्तन, अंतरिक्ष, शहरी लॉजिस्टिक्स और स्मार्ट मोबिलिटी जैसे अहम सेक्टर में असल दुनिया की चुनौतियों से रूबरू कराना है। एक अधिकारी ने बताया कि यह हैंडबुक छात्रों को किताबी पढ़ाई से आगे बढ़कर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल करके अपने खुद के प्रोटोटाइप बनाकर प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स डेवलप करने में मदद करने के लिए डिजाइन की गई है। उन्होंने बताया कि इस पहल का मकसद स्कूल लेवल पर इनोवेशन को बढ़ावा देना और छात्रों को उभरते हुए फील्ड में भविष्य के करियर के लिए तैयार करना है। उन्होंने कहा कि यह हैंडबुक एक स्ट्रक्चर्ड फ्रेमवर्क के तौर पर काम करेगी, जिससे क्लासरूम इनोवेशन स्पेस में बदल जाएंगे और छात्रों को क्रिएटिव तरीके से सोचने और मिलकर काम करने के लिए बढ़ावा मिलेगा।

#CareerPlus #National #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 24, 2025, 08:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Career plus National



Delhi School: भविष्य की पढ़ाई की तैयारी, दिल्ली सरकार स्कूलों में एआई इनोवेशन हेतु लाएगी अपॉर्चुनिटी हैंडबुक #CareerPlus #National #VaranasiLiveNews