Delhi News: निर्माण श्रमिकों का मुआवजा बढ़ाने की तैयारी में दिल्ली सरकार

इसके लिए जल्द आएगी नई नीति, श्रम मंत्री ने दिए स्वास्थ्य, सुरक्षा और मुआवजा सुधार तेज करने के निर्देशअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली।दिल्ली सरकार निर्माण श्रमिकों के लिए मुआवजा राशि बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाने जा रही है। सोमवार को श्रम मंत्री कपिल मिश्रा की अध्यक्षता में हुई समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य, सुरक्षा और अधिकारों को मजबूत करने वाले कई अहम सुधारों पर सहमति बनी। राजधानी के निर्माण श्रमिकों और मजदूरों की सुरक्षा और जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने गंभीरता दिखाई है। इसी कड़ी में सोमवार को दिल्ली सचिवालय में श्रम मंत्री कपिल मिश्रा ने विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक का सबसे अहम मुद्दा दुर्घटना में मृत्यु होने पर दी जाने वाली मुआवजा राशि को बढ़ाने की नई नीति को जल्द अंतिम रूप देना रहा। मंत्री ने निर्देश दिया कि विभाग मृत्यु मुआवजा बढ़ाने वाले प्रस्ताव को प्राथमिकता के साथ तैयार करे, ताकि किसी भी दुर्घटना की स्थिति में श्रमिक परिवारों को मजबूत आर्थिक सहारा मिल सके। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ प्रशासनिक निर्णय नहीं, बल्कि श्रमिक परिवारों की सुरक्षा और सम्मान से जुड़ा मुद्दा है। श्रमिकों के स्वास्थ्य पर महत्वपूर्ण निर्णयमंत्री ने स्पष्ट कहा कि नियमित स्वास्थ्य परीक्षण हर श्रमिक का अधिकार है, इसलिए निर्माण स्थलों पर हेल्थ चेकअप और प्राथमिक चिकित्सा सुविधाओं को तुरंत प्रभाव से मजबूत किया जाए। इसके साथ ही आधुनिक सुरक्षा मानकों पर आधारित प्रशिक्षण, ऑन साइट ट्रेनिंग को अनिवार्य करने और प्रमाणित स्किल कोर्सेज शुरू करने पर भी जल्द कदम उठाने को कहा गया। सुधरेगी श्रम विभाग की कार्यप्रणाली इसमें लंबित रिक्तियों की शीघ्र पूर्ति, अधिकारियों की जिम्मेदारियों का पुनर्गठन और लेबर कोर्ट में लंबित मामलों के समय से समाधान के मुद्दे पर गंभीर चर्चा हुई। मंत्री ने कहा कि न्याय में देरी श्रमिकों के अधिकारों पर सीधा असर डालती है, इसलिए हर केस के लिए तय टाइमलाइन बनाकर उसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने विभागीय पोर्टल को अपडेट करने और नोडल अधिकारियों के संपर्क नंबर सार्वजनिक करने के निर्देश भी दिए, ताकि मजदूरों को तत्काल और सीधा सहयोग मिल सके।

#DelhiGovernmentPreparingToIncreaseCompensationForConstructionWorkers #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 17, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: निर्माण श्रमिकों का मुआवजा बढ़ाने की तैयारी में दिल्ली सरकार #DelhiGovernmentPreparingToIncreaseCompensationForConstructionWorkers #VaranasiLiveNews