DSSSB Teacher Recruitment: डीएसएसईबी परीक्षा पर रोक, बढ़ सकती है आयु सीमा; सरकार कर रही समीक्षा

DSSSB Teacher Age Limit: दिल्ली सरकार दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) के तहत शिक्षक भर्ती के लिए आयु सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है। जब तक इस पर कोई फैसला नहीं होता तब तक शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा नहीं कराई जाएगी। बीते साल आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में पीजीटी पदों पर आवेदन करने की आयु सीमा को 36 साल से घटा कर 30 साल कर दिया था। इससे हजारों गेस्ट शिक्षकों को नुकसान हो रहा था। आयु सीमा में बदलाव के कारण कई उम्मीदवार परीक्षा देने से छूट रहे थे। बदलाव होने के बाद से परीक्षार्थी आयु सीमा बढ़ाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब दिल्ली सरकार ने इस पर ध्यान दिया है। मार्च में परीक्षा होनी थी। शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा कराने के आदेश को रोक दिया गया है। परीक्षा के लिए नई तिथि तब जारी की जाएगी जब आयु सीमा में बदलाव कर शिक्षकों को राहत दी जाएगी।

#GovernmentJobs #CityStates #National #Delhi #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2025, 10:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




DSSSB Teacher Recruitment: डीएसएसईबी परीक्षा पर रोक, बढ़ सकती है आयु सीमा; सरकार कर रही समीक्षा #GovernmentJobs #CityStates #National #Delhi #VaranasiLiveNews