आनंद विहार बस अड्डे पर खतरा: एक फुटओवर ब्रिज... उसकी स्वचालित सीढ़ियों पर ताला, सड़क पार करने में जान का जोखिम
आनंद विहार रेलवे स्टेशन को सरकार ने करोड़ों रुपये की लागत से विश्वस्तरीय तो बना दिया, लेकिन इस स्टेशन को कौशाम्बी बस अड्डे से जोड़ने वाले फुटओवर ब्रिजकी हालत खस्ता हो चुकी है। स्वचलित सीढ़ियां कई सालसे खराब हैं। गंदगी व अतिक्रमण अपने चरम पर है। इस कारण रोजाना यहां से गुजरने वाले हजारों यात्रियों खासतौर पर बुजुर्गों, दिव्यांगों और महिलाओं को आवागमन में परेशानी हो रही है। बावजूद इसके इस एफओबी की ओर किसी संबंधित अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है। कोई यात्री रोड पार करने में थक रहा है तो किसी की सांस फूल जाती है। लोगों को सड़क पार करने में कोई असुविधा न हो इसलिए सरकार ने एफओबी पर स्वचालित सीढ़ियों का निर्माण किया था। लेकिन रखरखाव के अभाव में इसकी हालत जर्रजर होती गई। सम्बंधित विभाग ने इस ओर अपनी आंख मूंद ली जिस कारण स्वचलित सीढ़ीयों की हालत इतनी खस्ता हो गई कि आखिरकार इस पर ताला डालना पड़ गया। एफओबी से आनंद विहार रेलवे स्टेशन जा रहे उपेंद्र मिश्रा(45) ने बताया कि वह मार्केटिंग का काम करते हैं। इस कारण उनको आये दिन यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन स्वचालित सीढ़ीयां खराब होने के कारण इस फुटओवर ब्रिज के जरिए रोड पार करना किसी पहाड़ पार करने से कम नहीं लगता। वृद्ध यात्री संजीव यादव(70) ने बताया कि रोड पार कर कौशांबी जाने में उनको बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ता है। एफओबी पर सीढ़ियों से चढ़ने के कारण वह थक जाते हैं। इस दौरान उन्हें कई बार रुक कर आराम करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि कई साल पहले जब स्वचलित सीढ़ीयां ठीक थी तो उन्हें रोड पार करने में कोई परेशानी नहीं होती थी। अधिकारियों का कहना है कि कार्य पूरा होने के बाद आनंद विहार एफओबी से गुजरने वाले हजारों दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। आनंद विहार क्षेत्र दिल्ली का प्रमुख परिवहन केंद्र है, जहां से बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन जुड़े हुए हैं। आनंद विहार और कौशांबी बस अड्डा आस-पास हैं। रोजाना हजारों की संख्या में यात्री आते हैं। यह एकमात्र फुटओवर ब्रिज है जिससे रास्ता पार करना होता है।
#CityStates #DelhiNcr #Delhi #NandViharBusStand #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 02:27 IST
आनंद विहार बस अड्डे पर खतरा: एक फुटओवर ब्रिज... उसकी स्वचालित सीढ़ियों पर ताला, सड़क पार करने में जान का जोखिम #CityStates #DelhiNcr #Delhi #NandViharBusStand #VaranasiLiveNews
