छावनी बना तुर्कमान गेट: मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन पर आक्रोश, भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव; आंसू गैस का प्रयोग
देश की राजधानी दिल्ली के तुर्कमान गेट स्थित फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अतिक्रमण पर एमसीडी की बुलडोजर कार्रवाई की। MCD ने दिल्ली हाई कोर्ट के निर्देशों पर अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया। देर रात हुई कार्रवाई का स्थानीय लोगों ने विरोध किया। देखते ही देखते भीड़ आक्रोशित हो गई। भीड़ ने पुलिस और कार्रवाई कर रही टीम पर पथराव कर दिया। पथराव के बाद इलाके में तनाव का माहौल हो गया। हालांकि पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के कार्रवाई के दौरान कुछ उपद्रवियों ने पत्थराव कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर हालात काबू किए। पुलिस ने आंसू गैस के गोले भी छोड़े। फिलहाल स्थिति सामान्य है।
#CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 07, 2026, 08:23 IST
छावनी बना तुर्कमान गेट: मस्जिद के पास बुलडोजर एक्शन पर आक्रोश, भीड़ ने किया पुलिस पर पथराव; आंसू गैस का प्रयोग #CityStates #DelhiNcr #DelhiPolice #VaranasiLiveNews
