दिल्ली ब्लास्ट केस : आमिर राशिद, जसीर बिलाल को न्यायिक हिरासत में भेजा

नई दिल्ली। पटियाला हाउस कोर्ट ने बुधवार को एनआईए पूछताछ के बाद आमिर राशिद अली और आरोपी जसीर बिलाल वानी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उन्हें एनआईए ने दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार किया है। प्रधान जिला एंव सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना ने आमिर राशिद अली और जसीर बिलाल वानी उर्फ दानिश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों को भारी सिक्योरिटी में कोर्ट के सामने पेश किया गया। सुनवाई एक बंद कोर्टरूम में हुई। 10 नवंबर को शाम करीब 7 बजे एक चलती हुंडई आई20 कार में हुए दिल्ली ब्लास्ट में कुल 15 लोग मारे गए और दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। इस कार को एक कथित सुसाइड बॉम्बर उमर उन नबी चला रहा था। एंटी-टेरर एजेंसी के अनुसार, आमिर राशिद अली कार खरीदने में मदद करने के लिए दिल्ली आया था, जिसका इस्तेमाल बाद में ब्लास्ट करने के लिए गाड़ी में लगे इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस के तौर पर किया गया।

#DelhiBlastsCase:AamirRashid #JasirBilalSentToJudicialCustody #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 20:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




दिल्ली ब्लास्ट केस : आमिर राशिद, जसीर बिलाल को न्यायिक हिरासत में भेजा #DelhiBlastsCase:AamirRashid #JasirBilalSentToJudicialCustody #VaranasiLiveNews