Delhi Blast: जीएसवीएम की नौकरी छोड़ अचानक गायब हुई डॉ. शाहीन, आठ साल बाद शासन ने कर दिया था बर्खास्त

फरीदाबाद से पकड़ी गई डॉ. शाहीन जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में सात साल तक प्रवक्ता के पद पर रही। इसके बाद 2013 में बिना सूचना दिए नौकरी से गायब हो गई। उसे नोटिस भेजे जाते रहे, लेकिन जवाब नहीं दिया। बाद में वर्ष 2021 में शासन ने शाहीन को बर्खास्त कर दिया। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज से मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. शाहीन सईद ने प्रयागराज के मेडिकल कॉलेज से जनवरी 2003 में एमबीबीएस और दिसंबर 2005 में एमडी किया। इसके बाद लोक सेवा चयन आयोग से उनका चयन हुआ। अगस्त वर्ष 2006 में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के फार्माकोलॉजी विभाग में प्रवक्ता के पद पर ज्वाॅइन किया। 2009-10 में उसका कन्नौज मेडिकल कॉलेज तबादला हुआ लेकिन छह महीने के बाद वापस जीएसवीएम आ गई। 2013 में वह बिना किसी सूचना के नौकरी छोड़कर चली गई। कॉलेज की ओर से बार-बार भेजे गए नोटिसों का उसने कोई जवाब नहीं दिया। उसके खिलाफ कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई और शासन ने वर्ष 2021 में उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया। बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद शाहीन ने प्रार्थनापत्र देकर कॉलेज से अनुभव प्रमाणपत्र मांगा। प्रार्थना पत्र में उसने अपना पता लखनऊ का दिया था।

#CityStates #Kanpur #DelhiBlast #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 06:32 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: जीएसवीएम की नौकरी छोड़ अचानक गायब हुई डॉ. शाहीन, आठ साल बाद शासन ने कर दिया था बर्खास्त #CityStates #Kanpur #DelhiBlast #VaranasiLiveNews