Delhi Blast: दिल्ली जैसा धमाका 32 जगह पर करने की थी योजना, भयानक थे आतंकियों के मंसूबे, ऐसा था इनका पूरा प्लान

दिल्ली के लाल किले के पास हुए एक कार धमाके से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को पर्दाफाश किया है। सूत्रों के अनुसार, संदिग्धों ने कई जगहों पर हमले करने के लिए लगभग 32 पुराने वाहनों को विस्फोटक से लैस करने की योजना बनाई थी। यह खुलासा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए एक गंभीर खतरे की ओर इशारा करता है। खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के हवाले से पता चला है कि चल रही जांच का दायरा लगातार बढ़ रहा है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने हमलों में इस्तेमाल के लिए एक i20 और एक इकोस्पोर्ट वाहन को मॉडिफाई करने का काम शुरू कर दिया था। जांच टीम अब इस बात की पड़ताल कर रही है कि क्या सिलसिलेवार विस्फोटों को अंजाम देने की इस व्यापक योजना के तहत इसी तरह के और भी वाहन तैयार किए जा रहे थे।

#CityStates #DelhiNcr #Faridabad #DelhiBlast #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 13, 2025, 10:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi Blast: दिल्ली जैसा धमाका 32 जगह पर करने की थी योजना, भयानक थे आतंकियों के मंसूबे, ऐसा था इनका पूरा प्लान #CityStates #DelhiNcr #Faridabad #DelhiBlast #VaranasiLiveNews