नए साल पर डबल अटैक: दमघोंटू हवा से घुट रहे दिल्लीवासी...घने कोहरे और शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन; जानें अपडेट
नए साल 2026 के पहले दिन गुरुवार को दिल्ली की वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंच गई, जब केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार सुबह आठ बजे एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 371 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का एक्यूआई 371 रिकॉर्ड किया गया, जो बहुत खराब से गंभीर श्रेणी में आता है। राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों ने चिंताजनक प्रदूषण स्तर दर्ज किए। आनंद विहार का AQI 418 रहा, जबकि वजीरपुर में 414, रोहिणी में 413, अशोक विहार में 392, सिरी फोर्ट में 384, आरके पुरम में 381, चांदनी चौक में 377 और आईटीओ में 371 दर्ज किया गया। घने कोहरे और बिगड़ी हुई वायु गुणवत्ता के बावजूद इंडिया गेट पर गणतंत्र दिवस की तैयारियां जारी रहीं, जहां सुरक्षा कर्मी और प्रतिभागी भव्य परेड की रिहर्सल करते दिखाई दिए। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, ओडिशा, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में पांच जनवरी तक घना से बहुत घना कोहरा रहने का अनुमान है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में दो जनवरी तक ऐसे हालात रह सकते हैं। पश्चिम राजस्थान में तीन जनवरी तक घना कोहरा रहने की संभावना है। दिल्ली में गुरुवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 14°C से 16°C और 9°C से 11°C के बीच रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर (2°C से 4°C) और अधिकतम तापमान दिल्ली में काफी हद तक सामान्य से नीचे रहने की उम्मीद है।
#CityStates #Delhi #DelhiPollution #DelhiAqiNews #DelhiColdWave #DelhiTemperatureUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 10:18 IST
नए साल पर डबल अटैक: दमघोंटू हवा से घुट रहे दिल्लीवासी...घने कोहरे और शीतलहर से बढ़ी ठिठुरन; जानें अपडेट #CityStates #Delhi #DelhiPollution #DelhiAqiNews #DelhiColdWave #DelhiTemperatureUpdate #VaranasiLiveNews
