Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कई बसें जलकर खाक; चार की मौत और 50 से ज्यादा घायल
दिल्ली-आगरा एक्सप्रेसवे पर मथुरा जिले के अंतर्गत मंगलावर को भीषण हादसा हो गाया। घने कोहरे में सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं। इसके बाद मौके पर ही अफरा-तफरी मच गई।सूचना पाते ही इलाके की पुलिस और जिला प्रशासन मौके पर पहुंच गया। अभी तक जानकारी के अनुसार चार लोगो के मरने की खबर है। 50 से अधिक लोग घायल हुए हैं। काफी संख्या में यात्री परेशान हैं। मौके पर आधा दर्जन से अधिक फायरबिग्रेड मौजूद हैं। मौके पर 11 फायरबिग्रेड व 14 एम्बूलैंस बचाव कार्य में जुटी हैं। डीएम, एसएसपी समेत सीओ और एसडीएम भी मौजूद हैं। दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है, वहीं एक्सप्रेसवे के इस हिस्से में यातायात को अस्थायी रूप से रोका गया है।एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, पहले एक दुर्घटना हुई, जिसके बाद तीन से चार बसों में आग लग गई। हादसे के समय बसें पूरी तरह भरी हुई थीं और सभी सीटों पर यात्री मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह हादसे के वक्त सो रहा था। अचानक जोरदार आवाज के साथ आग फैल गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। #WATCH | Mathura, UP | Several buses catch fire on the Delhi-Agra Expressway. Casualties feared. Further details awaited. pic.twitter.com/9J3LVyeR3P — ANI (@ANI) December 16, 2025 हादसे पर क्या बोले मथुरा के एसएसपी हादसे पर एसएसपी मथुरा श्लोक कुमार ने बताया कि सात बसें और तीन कारें आपस में टकरा गईं, जिससे सभी वाहनों में आग लग गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। राहत एवं बचाव कार्य लगभग पूरा हो चुका है। अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 25 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। खबर अपडेट की जा रही है
#IndiaNews #National #Delhiagraexpressway #Mathuraaccident #Busfire #Roadaccidentindia #Breakingnews #Highwaymishap #Fireincident #Passengersafety #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 06:34 IST
Yamuna Expressway Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, कई बसें जलकर खाक; चार की मौत और 50 से ज्यादा घायल #IndiaNews #National #Delhiagraexpressway #Mathuraaccident #Busfire #Roadaccidentindia #Breakingnews #Highwaymishap #Fireincident #Passengersafety #VaranasiLiveNews
