Delhi: झगड़े के बाद पत्नी का गला घोंटा, खुद भी फंदे से लटका; वारदात के समय 9 साल का बेटा गया था ट्यूशन पढ़ने

मध्य जिला के आनंद पर्वत इलाके में झगड़े के दौरान एक व्यक्ति ने पत्नी का गला घोंट दिया। बाद में उसने खुद भी फंदा लगा लिया। मृतकों की शिनाख्त ज्योति (37) और इसके पति जय प्रकाश (44) के रूप में हुई है। पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। क्राइम टीम व एफएसएल ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस ने बृहस्पतिवार को पोस्टमॉर्टम के बाद ज्योति और उसके पति जय प्रकाश का शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक जय प्रकाश अपने परिवार के साथ नई बस्ती, आनंद पर्वत इलाके में रहता था। इसके परिवार में पत्नी ज्योति के अलावा 9 साल का एक बेटा है। करीब 12 साल पहले जय प्रकाश की शादी हुई थी। वह आनंद पर्वत की एक फैक्टरी में नौकरी करता था। वह कई साल से डिप्रेशन का शिकार था। बुधवार को छुट्टी होने की वजह से वह घर पर था। शाम के समय बेटा घर के पास ही ट्यूशन पढ़ने चला गया। घर में जय प्रकाश और उसकी पत्नी ही मौजूद थे। इस बीच किसी बात पर जय प्रकाश का ज्योति से झगड़ा हो गया। कुछ देर बाद पास में रहने वाला ज्योति का भाई वहां पहुंचा तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। उसने दरवाजा खटखटाया तो वह खुला नहीं। खिड़की से झांककर देखा गया तो अंदर जय प्रकाश फंदे पर लटका था और ज्योति जमीन पर अचेत पड़ी थी। उसने फौरान मामले की सूचना पुलिस को दी। इस हादसे के बाद बच्चे की दुनिया ही उजड़ गई है।

#CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiPolice #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2026, 02:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: झगड़े के बाद पत्नी का गला घोंटा, खुद भी फंदे से लटका; वारदात के समय 9 साल का बेटा गया था ट्यूशन पढ़ने #CityStates #DelhiNcr #Delhi #DelhiPolice #VaranasiLiveNews